प्रतियोगिता में बीस से अधिक राज्यो के एक हजार से अधिक प्रतिभगियों के बीच महिला वर्ग में 250 से अधिक प्रतिभगियों को पछाड़ते हुवे देवभूमि की खिलाड़ी आंचल बिष्ट ने स्ट्रांग वूमेन एवं वूमंस बेस्ट लीटर की ट्रॉफी एवं मेडल अपने नाम किया। पुरुष वर्ग में देवभूमि के प्रणय पांथरी ने अपनी ताकत का जलवा दिखाते हुए बेस्ट बेंच प्रेस का गोल्ड मेडल एवं फुल पावरलिफ्टिंग गोल्ड अपने नाम किया।देवभूमि के ढालवाला निवासी आचंल बिष्ट एवं प्रणय को जीत की शुभकामनाएं देते हुए ।
अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष ड़ॉ राजे नेगी ने बताया कि अब पावरलिफ्टिंग के क्षेत्र में भी देवभूमि को नई पहचान दिलाने के साथ ही प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाले दोनों प्रतिभावान खिलाड़ियों का वापिस तीर्थनगरी पहुचने पर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया जाएगा।आपको बता दे कि प्रदेश की टीम का मनोबल बढ़ाने हेतु कोच मनीष कुकरेती भी उनके साथ उपस्थित रहे