Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

स्वर्ण पदक : आंचल बिष्ट व प्रणय पांथरी ने बढ़ाया तीर्थनगरी का मान

ऋषिकेश-तमिलनाडु के त्रिची में 12 मई से 14 मई के बीच आयोजित हुई राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता  में ऋषिकेश की आंचल बिष्ट एवं प्रणय पांथरी ने प्रदेश के लिए स्वर्ण पदक अर्जित कर प्रदेश एवं  ऋषिकेश का मान बढ़ाया है।

 आंचल बिष्ट व प्रणय पांथरी ने बढ़ाया तीर्थनगरी का मान आंचल बिष्ट व प्रणय पांथरी ने बढ़ाया तीर्थनगरी का मान
Author - राव शहजाद
राव शहजाद

ऋषिकेश, 15-05-2023


प्रतियोगिता में बीस से अधिक राज्यो के एक हजार से अधिक प्रतिभगियों के बीच महिला वर्ग में 250 से अधिक प्रतिभगियों को पछाड़ते हुवे देवभूमि की खिलाड़ी आंचल बिष्ट ने स्ट्रांग वूमेन एवं वूमंस बेस्ट लीटर की ट्रॉफी एवं मेडल अपने नाम किया। पुरुष वर्ग में देवभूमि के प्रणय पांथरी ने अपनी ताकत का जलवा दिखाते हुए बेस्ट बेंच प्रेस का गोल्ड मेडल एवं फुल पावरलिफ्टिंग गोल्ड अपने नाम किया।देवभूमि के ढालवाला निवासी आचंल बिष्ट एवं प्रणय को जीत की शुभकामनाएं देते हुए । 
       
अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष ड़ॉ राजे नेगी ने बताया कि अब पावरलिफ्टिंग के क्षेत्र में भी देवभूमि को नई पहचान दिलाने के साथ ही प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाले दोनों प्रतिभावान खिलाड़ियों का वापिस तीर्थनगरी पहुचने पर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया जाएगा।आपको बता दे कि प्रदेश की टीम का मनोबल बढ़ाने हेतु कोच मनीष कुकरेती भी उनके साथ उपस्थित रहे

Published: 15-05-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें