सोमवार को निकुंज धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट द्वारा भैरो कॉलोनी निकट चंद्रभागा में महिलाओं के लिए उतकृष्ट सिलाई का प्रशिक्षण शिविर लगाया गया जिसमें क्षेत्र की माताओं एवं बहनों के समक्ष अपने विचार रखे और ट्रस्ट द्वारा जो महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने का उतकृष्ट कार्य किया जा रहा है। उसके लिए ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉक्टर उमाशंकर को बधाई एवं साधुवाद प्रेषित किया। इस अवसर पर व्यापार मण्डल महामंत्री एवं ज़िला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी प्रतीक कालिया मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित रहे।
उन्होंने बताया कि में आशा करता हूँ कि डॉ उमाशंकर व उनके साथियों द्वारा इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविर हमारी माताओं और बहनों के कौशल एवं आर्थिक विकास के लिए भविष्य में भी लगातार लगाए जाएंगे। मौके पर संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर उमाशंकर, बिनीता सरकार, दिल्ली एवं स्थानीय को जनमानस उपस्थित रहे