सचिव माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद, उ0प्र0 श्री राधा कृष्ण तिवारी ने बताया कि वर्ष 2023 की पूर्व मध्यमा से उत्तर मध्यमा स्तर का परीक्षा परिणाम 03 मई, 2023 को अपरान्ह 2:00 बजे, माध्यमिक शिक्षा निदेशक एवं अध्यक्ष, उ०प्र० माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद डॉ0 महेन्द्र देव द्वारा उ०प्र० माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद, संस्कृत भवन, 2 शाहमीना रोड, लखनऊ के कार्यालय से घोषित किया जायेगा।