Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

रेल विकास निगम द्वारा बनाई जा रही टनल के विरोध में : ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन

टनल की वजह से लोगों के मकानों में आई दरार ,नहीं मिला मुआवजा तो सड़कों पर उतर कर करेंगे धरना प्रदर्शन

ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन
Author - राव शहजाद
राव शहजाद

ऋषिकेश , 19-03-2023


 , ग्रामीण


ऋषिकेश नरेंद्र नगर में स्थित, अटाली गांव की कृषि भूमि सुरंग निर्माण की जद में आ चुकी है, और लोगों की जमीन और मकान में दरारे आने से ,गांव के ग्रामीण दहशत में हैं ,इन दिनों विधानसभा नरेंद्र नगर की पट्टी दोगी के अटाली गांव के नीचे, रेलवे लाइन सुरंग निर्माण का कार्य जोरों पर है, खेतों में सिंचाई करते वक्त अटाली गांव के ग्रामीण, उस वक्त सकते में आ गए जब उन्होंने अपने गांव के खेतों में ,लंबी-लंबी दरारे देखी, यह दरारे 3 दिनों में 2 से ढाई फुट चौड़ी हो गई ,और कई मकानों में भी दरारें आ जाने से खतरा बढ़ गया ,लोगों में काफी आक्रोश और रेलवे विभाग के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा है, हुए इसी को देखते हुए आज ग्रामीणों ने रेल विकास निगम लिमिटेड द्वारा बनाई जा रही टनल में पहुंचे और वहां पर जमकर नारेबाजी की,उनकी मांग है कि कृषि भूमि और उन्हें मकान का 10 गुना मुआवजा दिया जाए, हर परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी दी जाए, मौके पर मौजूद अधिकारियों का कहना है कि वह अपने स्तर से पीड़ित ग्रामीणों की समस्या एवं, उनकी मांगों के संबंध में प्रस्ताव बनाकर तुरंत उच्च अधिकारियों को प्रेषित करेंगे, खतरे की जद में आ चुके अटाली के ग्रामीणों का कहना है कि, उन्होंने कभी रेलवे लाइन निर्माण का विरोध नहीं किया ,जब पूरा गांव खतरे में आ गया तो सरकार उनकी मांगे पूरी करें ,आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि सरकार यदि उनकी मांगे नहीं मानती है तो, वे अपने बच्चों सहित सड़कों पर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे ।


Published: 19-03-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें