ऋषिकेश महिला मोर्चा स्वर्गाश्रम मंडल द्वारा विधानसभा अध्यक्ष के साथ विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेसी विधायकों द्वारा जो भी दुर्व्यवहार एवं सदन की गरिमा को तार-तार करते हुए तोड़फोड़ की गई एवं एक महिला का अपमान किया गया. इसका समस्त महिला मोर्चा एवं प्रदेश की सभी मातृशक्ति पुरजोर विरोध एवं कड़ी निंदा करती है एवं विरोध में समस्त मातृशक्ति द्वारा शिव चौक लक्ष्मण झूला में ऐसे ही घिनौनी हरकत करने वालों विधायकों का जिसमें की एक महिला विधायक भी उसी प्रकार से तोड़फोड़ में पूर्ण समर्थन अपना दे रही है जो कि बहुत ही गलत है.
आप ही सोचिए ऐसे लोगों के हाथ में अगर सत्ता होती तो क्या हाल होता देश और राज्य का. इन सभी घिनौनी हरकतों का विरोध करते हुए गुरुवार को कांग्रेसी विधायकों का पुतला दहन शिव चौक लक्ष्मणझूला में महिला मोर्चा द्वारा किया गया. पुतला दहन करने वालो में मंडल अध्यक्ष अरविंद नेगी, विनीता नौटियाल, मनोज डोबरियाल, अश्वनी गुप्ता, भरत लाल, बृजेश चतुर्वेदी, सुरजीत राणा, मनीष राजपूत, अरविंद राठौर, जीतू अवस्थी, निपुण धाकड़, त्रिवेंद्र नेगी, पूजा आर्या, इंदिरा राणा, शकुंतला तड़ियाल, बाला देवी, हेमा पायल, मोहिनी कंडवाल, बीना देवी, आरती तडयाल, राधा जैन, मीना श्रीवास्तव, सुमित्रा सैनी, नवीन राणा, संजीव वर्मा आदि कार्यकर्ता शमिल रहे.