Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

नशे के विरुद्ध अभियान : अवैध चरस की तस्करी करते हुए एक अभियुक्त गिरफ्तार

चरस को मौके पर ही वजन किया गया तो कुल 150 ग्राम निकली.

अवैध चरस की तस्करी करते हुए एक अभियुक्त गिरफ्तार
अवैध चरस की तस्करी करते हुए एक अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस-उपमहनिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात, व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के नेतृत्व में थानाध्यक्ष रायवाला द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के साथ, नशा मुक्त अभियान के अन्तर्गत थाना रायवाला क्षेत्र में पुलिस टीमों का गठन कर लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। गठित पुलिस टीमों द्वारा लगातार अवैध शराब/चरस/गांजा आदि तस्करों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है ।

गठित पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही
=======================
उपरोक्त आदेश/निर्देशों के क्रम में गठित पुलिस टीम दिनांक 15.03.23. को सत्यनारायण मंदिर के सामने के पास वाहन चैकिंग के दौरान हरिद्वार से आने वाले वाहनों को चैक कर रहे थे तो एक व्यक्ति हरिद्वार की ओर से पैदल-पैदल सत्यनारायण मंदिर से आगे पुलिस टीम ओर जो पुलिस टीम को देख कर एकदम मुडकर तेज कदमो से वापस जाने लगा । शक होने पर पुलिस टीम द्वारा दौड़कर उक्त व्यक्ति को सत्यनारायण मंदिर के सामने पकड़ लिया व नाम-पता पूछने पर इसने नाम *विजय पुत्र देवी सिंह निवासी हरदेव अपार्टमेंट प्राइमरी स्कूल रोड हरिपुर कला थाना रायवाला दे0दून उम्र-34 वर्ष बताया। पुलिस टीम द्वारा भागने का कारण पूछने पर टालमटोल करने लगा तथा इधर-उधर की बातें करने लगा तथा इसके पहनी जिन्स की जैब से कुछ सामान निकालकर फैकने का प्रयास करने लगा तो पुलिस टीम द्वारा इसके हाथ पकड़ते हुए मुट्ठी खुलवाकर देखा गया तो एक पारदर्शी पन्नी में काली बत्तिनुमा पदार्थ मिला जिसके बारे में पूछा गया तो पकड़े गए विजय उपरोक्त के द्वारा धूपबत्ती होना बताया गया जिससे सख्ती से पूछताछ की गई तो इसने चरस होना बताया । उपरोक्त चरस को मौके पर ही वजन किया गया तो कुल 150 ग्राम चरस वरामद की गयी है ।

उपरोक्त व्यक्ति के पास चरस को रखने का कोई लाइसेंस नहीं है। जिस कारण अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना रायवाला पर मु0अ0सं0-49/2023,धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम विजय पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्त
=============
1- विजय पुत्र देवी सिंह निवासी हरदेव अपार्टमेंट प्राइमरी स्कूल रोड हरिपुर कला थाना रायवाला दे0दून उम्र-34 वर्ष

अभियुक्त से बरामद माल
=================
1- 150 ग्राम चरस


अभियुक्त से पूछताछ का विवरण
===================
अभियुक्त से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि जो चरस आपने मुझसे वरामद की है यह चरस मैं हरिद्वार स्थित शंकराचार्य चौक से राजा नाम के लड़के से लेकर आया हुँ जो कहा रहता है तथा उसके पिता का क्या नाम है मुझे नहीं पता तथा न ही उसके मो0 नं0 की कोई जानकारी है। मैं कई बार उससे माल ले चुका हुँ वह चलता फिरता ही मुझे मिल जाता है।

इस दौरान पुलिस टीम में उ0नि0 नीरज त्यागी ,कानि0 787 दिनेश महर ,कानि0 1161 अनित ,कानि0 1392 अर्जुन सिंह शमिल थे ।


Published: 16-03-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल