Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

जंगली जानवरों के प्रवेश की रोकथाम : वन क्षेत्राधिकारी मोतीचूर को ज्ञापन

ग्राम पंचायत प्रतीतनगर क्षेत्र में पिछले कई दिनों से गुलदार व अन्य जंगली जानवरों की उपस्थिति लगातार दर्ज की गई है।

वन क्षेत्राधिकारी मोतीचूर को ज्ञापन वन क्षेत्राधिकारी मोतीचूर को ज्ञापन
Author - राव शहजाद
राव शहजाद

ऋषिकेश , 15-03-2023


रायवाला में बुधवार को ग्राम पंचायत प्रतीतनगर क्षेत्र में पिछले कई दिनों से गुलदार व अन्य जंगली जानवरों की उपस्थिति लगातार दर्ज की गई है। बीते शुक्रवार को भी वैदिक नगर- 3 में प्रेम सिंह नेगी जी के आवास से उनके पालतू कुत्ते को गुलदार उठा कर ले गया था। उसके पश्चात पिछले 2-3 दिनों से लगातार गुलदार की उपस्थिति CCTV कैमरों में दर्ज की गई है। आपसे पहले भी रेलवे ट्रेक से लगी हुई । गाँव की बीमा में चैनल फैन्टिंग सोलर फैलिंग लगाने व बॉलर लाईट, स्ट्रीट लाईट लगाने की मांग की है । ग्रामीणों ने चेताया भी है कि आज तक विभाग द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है।

क्षेत्र में गुलदार व अन्य जंगली जीवों के लगातार आने से किसी अप्रिय घटना के होने की सम्भावना हमेशा बनी रहती है व जान-माल को भी एखादा रहता है। ग्रामीणों ने विभाग को चेतावनी देते हुए कहां है कि ग्रामीणों की मांगे जल्द पूरी नहीं हुई तो वह आंदोलन करने के बाध्य होंगे । इस दौरान ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान अनिल कुमार पिवाल, ईको विकास समिति अध्यक्ष मुकेश भट्ट, समिति के सदस्य अंकित खंकरियाल, गीता देवी, अजय साहू, अन्य सहित WWF के अधिकारी भी उपस्थित थे।


Published: 15-03-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें