Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

ऋषिकेश में होली के दिन : गंगा में डूबे तीन युवकों के शव मिले

एसडीआरएफ ढालवाला की टीम ने लगातार सर्च अभियान जारी रख कर आज कड़ी मशक्कत के बाद तीनों युवकों के शव बरामद किए

गंगा में डूबे तीन युवकों के शव मिले गंगा में डूबे तीन युवकों के शव मिले
Author - राव शहजाद
राव शहजाद

ऋषिकेश , 15-03-2023


ऋषिकेश में होली के दिन अलग-अलग स्थानों पर गंगा में डूबे तीन युवकों की खोजबीन के लिए एसडीआरएफ ढालवाला की टीम ने लगातार सर्च अभियान जारी रख कर आज कड़ी मशक्कत के बाद तीनों युवकों के शव बरामद किए जिन्हें टीम ने पुलिस के सपुर्द किया.

बुधवार को यह जानकारी देते हुए एसडीआरएफ ढालवाला टीम के प्रभारी निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि होली के दिन गंगा नदी में नहाते समय अलग- अलग स्थानों पर तीन युवक गंगा में डूब गए थे. जिनकी खोजबीन के लिए लगातार टीम का सर्च अभियान जारी था. टीम ने आज सुबह सबसे पहले 10 बजे के करीब लेमन ट्री होटल के पास गंगा में आदित्य राज जो की बीटेक डीआईटी कॉलेज का छात्र था का शव बरामद किया तथा 12 बजे के लगभग पाशुलोक बैराज से मुरादाबाद के युवक सुशोभित यादव का व बरामद किया. वहीं दोहपर के बाद डीआईटी कॉलेज के ही बीटेक के दूसरे छात्र उत्कर्ष का शव बरामद किया. टीम ने गंगा से बरामद तीनों युवाओं के शवों को स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया है। परिजनों ने शव की पहचानकर ली है , वही पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए एम्स अस्पताल भेज दिया है ।


Published: 15-03-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें