Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

राजकीय इंटर कालेज आईडीपीएल वीरभद्र : नशे से दूर रहने का सबक

यदि नशा करना हो तो कामयाबी का नशा करना चाहिए न कि वह नशा करें जो शरीर और समाज के लिए अहितकर हो उस नशे का परित्याग कर हमें उस नशे पर जोर देना चाहिए जो समाज के लिए अपने लिए अपने परिवार के लिए हितकर हो।

नशे से दूर रहने का सबक
नशे से दूर रहने का सबक

राजकीय इंटर कालेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश देहरादून उत्तराखण्ड में आज़ परीक्षा से पूर्व विद्यार्थी जीवन में कामयाबी के नशे को करने पर जोर देते हुए आईडीपीएल पुलिस चौकी प्रभारी चिंतामणि मैठाणी ने कहा कि सांसारिक जीवन में यदि नशा करना हो तो कामयाबी का नशा करना चाहिए न कि वह नशा करें जो शरीर और समाज के लिए अहितकर हो उस नशे का परित्याग कर हमें उस नशे पर जोर देना चाहिए जो समाज के लिए अपने लिए अपने परिवार के लिए हितकर हो । आज जगह-जगह दिखाई पड़ता है कि छोटे-छोटे बच्चे नाना प्रकार की नशे की दवाइयां नशीले पदार्थों का सेवन करते हुए देखे जा सकते जो कि उचित नहीं।

इस अवसर पर बोलते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने कहा की परीक्षा से पूर्व यदि हम स्वाध्याय का नशा करेंगे तो कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर विद्यालय में उत्तराखंड के लोक पर्व फूलदेई को भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें बालिकाओं द्वारा उत्तराखण्ड की पौराणिक वेश भूषा पहनकर पुष्प भेंट किए उनको शुभकामनाएं देते हुए सभी शिक्षक शिक्षिकाओं कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों का आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर श्यामसुंदर रयाल, सूरजमणि, ज्योति किरण लोहानी, सरोज लोचन, सुनीता पवार, नीरजा कर्नवाल, माधुरी रावत, दिवाकर नैथानी, पंकज सती ,हरेंद्र सिंह राणा, मनोज कुमार गुप्ता, ललित चौहान, विजय पाल सिंह ,सुशील सैनी, ललित मोहन जोशी,इंदू नेगी, बीरपाल सिंह रावत, राजेश नेगी, विनोद पंवार, मनोज शर्मा, बलबीर रावत आदि ने शिरकत की।


Published: 15-03-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल