Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

राज्य निर्माण सेनानियों ने : 10% क्षैतिज आरक्षण का स्वागत किया

कैबिनेट में प्रस्ताव पास करने पर उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं सब कमेटी जिसके अध्यक्ष सुबोध उनियाल, सौरव बहुगुणा, चंदन राम दास सब का तहेदिल से सर्वसम्मति से धन्यवाद प्रस्ताव पास किया गया.

10% क्षैतिज आरक्षण का स्वागत किया
10% क्षैतिज आरक्षण का स्वागत किया

ऋषिकेश में उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों की एक आवश्यक बैठक नगर निगम परिसर स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी हाल ऋषिकेश में आहूत की गई. बैठक में राज्य निर्माण सेनानियों ने 10% क्षैतिज आरक्षण कैबिनेट में प्रस्ताव पास करने पर उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं सब कमेटी जिसके अध्यक्ष सुबोध उनियाल, सौरव बहुगुणा, चंदन राम दास सब का तहेदिल से सर्वसम्मति से धन्यवाद प्रस्ताव पास किया गया.

राज्य निर्माण सेनानियों ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी राज्य हित में जनहित में कई अहम फैसले ले रहे हैं जिनकी हम भूरि भूरि प्रशंसा करते हैं. वास्तव में धामी जी ने राज्य निर्माण सेनानियों की शहादत संघर्षों को सम्मान देने का काम किया है. इसलिए हम समस्त राज्य निर्माण सेनानी उनका आभार व्यक्त करते हैं तथा हमें पूर्ण विश्वास है कि आगे भी धामी जी जनहित में प्रदेश हित में अच्छे फैसले लेंगे. उक्त अवसर पर राज्य निर्माण सेनानियों ने मिठाई बांटकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी क्योंकि 10 परसेंट आरक्षण का मामला बहुत लंबे समय से कोर्ट में लंबित था जिससे राज्य निर्माण सेनानी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे थे. धामी जी ने बड़ा दिल दिखाते हुए राज्य निर्माण सेनानियों का सम्मान किया क्योंकि एक ऐतिहासिक फैसला .है

बैठक में मुख्य रूप से वेद प्रकाश शर्मा, डीएस गुसाईं, गंभीर सिंह मेवाड़, विक्रम भंडारी, बलवीर सिंह नेगी, संजय शास्त्री, बर सिंह बर्थवाल, गुलाब सिंह रावत, बेताल सिंह धनाई, विशंभर दत्त डोभाल, बृजेश डोभाल, युद्धवीर सिंह चौहान, श्रीमती सरोज डिमरी, मुन्नी ध्यानी, प्रेमा नेगी, चेता देवी, यशोदा नेगी, गुड्डी डोभाल, कृष्णा देवी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता बलवीर सिंह नेगी तथा संचालन वेद प्रकाश शर्मा ने किया.


Published: 14-03-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल