Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

मानसिक विकारों से पीड़ित रोगी को : आदेश मेंं दी मोडीफाईड ईसीटी थेरेपी

डिप्रेशन से शिकार रोगी का स्वयं पर किसी तरह का कंट्रोल नहीं रहता है और रोगी सिजोफ्रेनिया और शक करने जैसी बीमारी की चपेट में आ जाता है।

आदेश मेंं दी मोडीफाईड ईसीटी थेरेपी
आदेश मेंं दी मोडीफाईड ईसीटी थेरेपी

आदेश अस्पताल में मानसिक विकारों से पीड़ित रोगी को मोडीफाईड ईसीटी थेरेपी दी गई। इस थेरेपी से रोगी को काफी राहत मिली है। आदेश के मनोरोग विभाग के एचओडी डा. अरविन्द्र शर्मा ने बताया कि मानसिक विकारों से ग्रस्त रोगी 6 मार्च को आदेश अस्पताल में भर्ती हुआ था लेकिन जब दवाओं से उस पर कंट्रोल नहीं हुआ था तो रोगी के परिजनों से बातचीत करके मनोरोगी को मोडीफाईड ईसीटी थेरेपी दी गई जिससे रोगी की हालत में काफी सुधार है।

डा. अरविन्द्र शर्मा ने कहा कि डिप्रेशन से शिकार रोगी का स्वयं पर किसी तरह का कंट्रोल नहीं रहता है और रोगी सिजोफ्रेनिया और शक करने जैसी बीमारी की चपेट में आ जाता है। मानसिक विकार रोगी को कुछ भी करने के लिए मजबूर कर देते हैं और कईं बार ऐसी दशा में रोगी सुसाईड की स्थिति तक पहुंच जाते हैं। डा. शर्मा ने कहा कि कईं बार जब मेजर डिप्रेसिव रोगी दवाओं और काऊंसलिंग से कंट्रोल नहीं हो पाता तो उसे मोडीफाईड ईसीटी थेरेपी दी जाती है। इस थेरेपी से डिप्रेसिव रोगी को ठीक किया जाता है और यह थेरेपी अत्यंक कारगर व प्रभावी है। इस अवसर पर डा. वरूण अरोड़ा, डा. विवेक मित्तल, डा. कमल, डा. अखिल भल्ला मौजूद रहे।
फोटो - मानिसक रोगी को मोडीफाईड ईसीटी थेरेपी देने वाली चिकित्सकों की टीम।


Published: 14-03-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल