Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

कूड़ा निस्तारण केंद्र के विरोध में : नगर निगम का घेराव

नगर निगम ऋषिकेश जल्द ही पारित प्रस्ताव के अनुरूप कूड़ा निस्तारण केंद्र को आबादी क्षेत्र से 05 किलोमीटर दूर नही करता है तो जनता  उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होगी

नगर निगम का घेराव
नगर निगम का घेराव

ऋषिकेश वन क्षेत्र के लाल पानी बीट संख्या 02 में प्रस्तावित कूड़ा निस्तारण केंद्र के टेंडर प्रक्रिया किये जाने के विरोध में गुस्साए ग्रामीणों ने सोमवार को नगर निगम प्रांगण का घेराव किया । ऋषिकेश नगर निगम द्वारा लाल पानी बीट संख्य 02 में कूड़ा निस्तारण केंद्र के लिए टेंडर की प्रक्रिया की गयी है। 1 सितम्बर 2022 से शहीद स्थल आमित ग्राम में कूड़ा घर विरोधी संयुक्त संघर्ष समिति के द्वारा 193 दिनों से लाल पानो बोट संख्य 02 में कूड़ा निस्तारण केंद्र के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है। इस मांग के समर्थन में नगर निगम ऋषिकेश की बोर्ड बैठक में भी समस्त 40 पार्षदों के द्वारा लाल पानी बीट में प्रस्तावित कूड़ा निस्तारण केंद्र को आबादी क्षेत्र से 05 किलोमीटर दूर तथा कूड़ा ले जाने, वाहनों को जंगलात रोड मार्ग के स्थान पर सौ फुटी से मार्ग बनाने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर उत्तराखण्ड शासन को प्रेषित किया गया था। यह प्रस्ताव वर्तमान में शासन में लंबित है!

ग्रामीणों ने बताया कि धरने स्थल पर आकर महापौर ने आकर इस धरने का समर्थन करते हुए यह आश्वाशन दिया था की कूड़ा निस्तारण केन्द्र को वर्तमान स्थल पर नहीं बनने दिया जायेगा । उक्त सभी तथ्यों को देखते हुए नगर निगम ऋषिकेश द्वारा लाल पानी बीट में कूड़ा निस्तारण केंद्र के लिए टेंडर प्रक्रिया का किया जाना नगर निगम की बोर्ड बैठक में पारित प्रस्ताव की अवमानना है! तथा विरोध कर रही व प्रभावित जनता के साथ धोखा है । इस सम्बन्ध में उत्तराखण्ड सरकार के शहरी विकास मंत्री माननीय प्रेम चन्द अग्रवाल तथा शहरी विकास विभाग के निदेशक व उपनिदेशक की उपस्थिति में मंत्री के विधानसभा कार्यालय पर कूड़ा घर विरोधी संयुक्त संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की गयी इस वार्ता में कूड़ा निस्तारण केंद्र को आबादी क्षेत्र से दूर एवं वैकल्पिक मार्ग बदलने पर सहमती बनी ! यह प्रक्रिया वर्तमान समय में चल रही है !
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि नगर निगम ऋषिकेश जल्द ही पारित प्रस्ताव के अनुरूप कूड़ा निस्तारण केंद्र को आबादी क्षेत्र से 05 किलोमीटर दूर नही करता है तो जनता  उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होगी , समस्त जिम्मेदारी नगर निगम ऋषिकेश की होगी ।


Published: 14-03-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल