Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

ऑस्ट्रेलिया में हरियाणा के युवाओं ने : दिखाया जलवा

हरियाणवी बॉयज की टीम ने जीती चैम्पियनशिप, हरियाणा धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के खिलाड़ी भी टीम में शामिल।

दिखाया जलवा दिखाया जलवा
Author
विनायक कौशिक

ऑस्ट्रेलिया, 07-03-2023


आस्ट्रेलिया के पर्थ में आयोजित 20 -20 क्रिकेट चैम्पियन में हरियाणवी बॉयज की टीम ने ट्राफी जीती है। इस चैम्पियनशिप में 18 टीमों ने भाग लिया था। ऑस्ट्रेलिया में आयोजित इस छटी चैम्पियनशिप के फाइनल मैच में 133 रनों से जीत हासिल कर हरियाणवी बॉयज की टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा किया। ऑस्ट्रेलिया से मैच के सहयोगी कुरुक्षेत्र के कर्ण शर्मा एवं टीम के कैप्टन बिट्टू ने बताया कि चैम्पियनशिप के आयोजक जग्गी बराड़ थे। हरियाणवी बॉयज की टीम में कुरुक्षेत्र के शाहाबाद कस्बे के खिलाड़ी संदीप शर्मा भी खेले और अच्छा प्रदर्शन किया।

फोटो - विजेता टीम के खिलाड़ी ट्राफी के साथ तथा आस्ट्रेलिया में चैम्पियनशिप के आयोजक।


Published: 07-03-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें