Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

चार धाम यात्रा : ऑनलाइन पंजीकरण व्यवस्था का विरोध

मंत्रीजी एवं मुख्यमंत्री जी से वार्ता की जाएगी और इस पूरी समस्या से अवगत कराया जाएगा।

ऑनलाइन पंजीकरण व्यवस्था का विरोध
ऑनलाइन पंजीकरण व्यवस्था का विरोध

ऋषिकेश में सोमवार को संयुक्त रोटेशन यातायात व्यवस्था समिति के अध्यक्ष संजय शास्त्री के निर्देशानुसार, नगर की सभी परिवहन कंपनियां, नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल, व्यापार सभा ऋषिकेश, परिवहन व्यवसाई, ट्रैवल एजेंट, सुमो यूनियन, विक्रम यूनियन, टैक्सी यूनियन, होटल एसोसिएशन, धर्मशाला संगठन आदि सभी ने एक बैठक करके ऑनलाइन पंजीकरण व्यवस्था का विरोध किया और प्रस्ताव पास किया कि ऋषिकेश आने वाले प्रत्येक यात्री का रजिस्ट्रेशन ऋषिकेश में ही करके यात्रा सुनिश्चित की जाए और चारों धाम में सीमित दर्शनों की संख्या का नियम हटाया जाए।

सभी ने एक स्वर में चार धाम यात्रा को बर्बाद होने से बचाने के लिए वृहद आंदोलन करने के लिए पीछे ना हटने की भी बात कही। इस बैठक के बाद मंत्रीजी एवं मुख्यमंत्री जी से वार्ता की जाएगी और इस पूरी समस्या से अवगत कराया जाएगा। किसी भी सूरत में ऑनलाइन पंजीकरण के कारण से इस चार धाम यात्रा को बर्बाद नहीं होने देंगे, यह सभी ने निर्णय लिया है।

इस अवसर पर महंत विनय सारस्वत, संदीप गुप्ता, अजय बधानी, गोपाल सिंह नेगी, रवि कुमार जैन, पंकज शर्मा, सीमा चौधरी, अमर गुप्ता, विजयपाल रावत, ललित मोहन मिश्रा, प्रतीक कालिया, पवन शर्मा, बलजीत सिंह, सुनील कुमार, अभिषेक शर्मा, विजेंद्र सिंह कंडारी, हेमंत डंग, रमेश सिंह रावत, बलवीर रौतेला, पंकज गुप्ता, भगवती भगवती प्रसाद रतूड़ी, हर्ष मणी कुडियाल अन्य गणमान्य उपस्थित रहे ।


Published: 06-03-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल