उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही के कार्यालय से प्राप्त सूचना में बताया गया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु नेशनल क्रॉप इन्श्योरेंस प्रोग्राम (प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना) एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स कम्पनी ऑफ इण्डिया लि. द्वारा राज्यांश की मांग के सापेक्ष सब्सिडी मद में प्राविधानित धनराशि रू० 65300.00 लाख के सापेक्ष अवशेष धनराशि रू० 2273874 ( रू0 दो अरब सत्ताइस करोड अठतिस लाख चौहत्तर हजार मात्र) की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी है।
इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2022-23 कृषि अनुसंधान तथा शिक्षा पर पूंजीगत परिव्यय के अंतर्गत कृषि विश्वविद्यालय, बांदा में कृषि अभियांत्रिकी एवं तकनीकी महाविद्यालय के निर्माण के लिए प्राविधानित धनराशि रू0 200.00 लाख (रू० दो करोड़ मात्र) को भी स्वीकृति प्रदान की गयी है।