Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

सिक्योरिटी गार्ड्स करेगें : भीख मांग कर अपना विरोध प्रदर्शन

सिक्योरिटी गार्डस ने नौकरी छीन लेने से पहले नौकरी देना सीखो का नारा भी दिया

भीख मांग कर अपना विरोध प्रदर्शन भीख मांग कर अपना विरोध प्रदर्शन
Author - राव शहजाद
राव शहजाद

ऋषिकेश , 25-02-2023


ऋषिकेश सिक्योरिटी गार्ड्स की मांग है कि उनको नौकरी से न निकाला जाए। बता दें कि 28 फरवरी को एम्स में कार्यरत करीब 214 सिक्योरिटी गार्डस की सेवा समाप्त की जा रही है जिसके खिलाफ अब धरना प्रदर्शन सिक्योरिटी गार्ड्स ने शुरू किया है। आज काली पट्टी बांधकर सिक्योरिटी गार्डस ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सिक्योरिटी गार्ड का कहना है कि 28 तारीख को वह बेरोजगार हो जाएंगे। जबकि वह सालों से एम्स में आउटसोर्स कंपनी के मार्फत अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसलिए 26 फरवरी को वह अपनी नौकरी पबचाने के लिए बूट पोलिश और भीख मांग कर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान सिक्योरिटी गार्डस ने नौकरी छीन लेने से पहले नौकरी देना सीखो का नारा भी दिया है ।


Published: 25-02-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें