Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

चोरी के माल के साथ 02 शातिर चोर : मुनी की रेती पुलिस ने गिरफ्तार कर 24 घंटे के अन्दर किया घटना खुलासा

श्री सुरेंद्र सिंह कैंतूरा निवासी PWD कॉलोनी मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल द्वारा तहरीर दी गयी कि PWD विभाग के लोहे के कैप्सूल काटकर अज्ञात द्वारा चोरी कर लिए हैं जिसके संबंध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 07/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात कायम किया गया था।

मुनी की रेती पुलिस ने गिरफ्तार कर 24 घंटे के अन्दर किया घटना खुलासा
मुनी की रेती पुलिस ने गिरफ्तार कर 24 घंटे के अन्दर किया घटना खुलासा

ऋषिकेश में दिनांक 22.01.2023 को वादी श्री सुरेंद्र सिंह कैंतूरा निवासी PWD कॉलोनी मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल द्वारा तहरीर दी गयी कि PWD विभाग के लोहे के कैप्सूल काटकर अज्ञात द्वारा चोरी कर लिए हैं जिसके संबंध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 07/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात कायम किया गया था। पंजीकृत अभियोग की सूचना उच्चाधिकारी गणों को दी गई थी। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय को टीमें गठित कर घटना के अनावरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे। श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय नरेंद्रनगर के निकट पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक थाना मुनि की रेती महोदय के नेतृत्व में चोरी की घटना के अनावरण हेतु अलग-अलग टीमें गठित की गई थी तथा क्षेत्र में मुखबिर मामूर किए गए। पुलिस टीम थाना मुनि की रेती द्वारा घटनास्थल एवं आसपास आने-जाने वाले रास्तों के CCTV फुटेज को संकलित कर डाटा का विश्लेषण किया गया जिससे टीम को कई महत्वपूर्ण सुराग प्राप्त हुए जिसके परिणाम स्वरूप आज दिनांक 23.01. 2023 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त गणों को हर्बल गार्डन ढालवाला के गेट के पास से समय 10.30बजे गिरफ्तार कर अभि0 गणों के कब्जे से चोरी का माल मय वाहन बरामद किया गया। अभि0 गणों को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

पूछताछ अभियुक्तगण
अभियुक्त गणों ने पूछताछ करने पर संयुक्त रूप से बताया कि साहब हम दोनों ने मिलकर दिनांक-22.01.2023 की शाम को यह सामान हर्बल गार्डन गेट के पास से चोरी किया था जिसे आज हम दोनों बेचने के लिए जा रहे थे।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त गण सम्बन्धित मु0अ0सं0- 07/2023 धारा 379/411 भादवि
1- मोहन जाटव पुत्र स्वर्गीय श्री हेतराम निवासी दयालवाला थाना मंडावर बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 22 वर्ष
2- अनिल कुमार पुत्र श्री सुरेश सिंह निवासी ग्राम गैबलीपुर थाना मंडावर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 36 वर्ष।

बरामदगी सामान का विवरणः-
1- 18 अदद लोहे की प्लेटें
2. 22 अदद लोहे के एंगल
3. 02 अदद लोहे के जॉइंट एंगल
4. 02 गैस सिलेंडर
5. 01 गैस कटर मय पाइप & रेगुलेटर
6. 01 वाहन टाटा TATA Ace रजिस्ट्रेशन नंबर UK14 CA- 4538

#बरामद माल की अनुमानित कीमत 1,20,000 (एक लाख बीस हजार रुपए)

पुलिस टीम का विवरणः-
1- श्री रितेश शाह (प्रभारी निरीक्षक) थाना मुनि की रेती
2- व0उ0नि0 राजेश बिष्ट थाना मुनि की रेती
3. उ0नि0 नवल किशोर गुप्ता थाना मुनी की रेती
4. हे0का0 पुष्कर थाना मुनि की रेती
5. का0 विवेक थाना मुनी की रेती


Published: 23-01-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल