Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

श्रावस्ती से 2 माह से लापता : ऋषिकेश पहुंची महिला को सकुशल उसके परिजनों के किया सुपुर्द

महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है

ऋषिकेश पहुंची महिला को सकुशल उसके परिजनों के किया सुपुर्द
ऋषिकेश पहुंची महिला को सकुशल उसके परिजनों के किया सुपुर्द

ऋषिकेश में दिनांक 20 जनवरी 2023 को चीता कर्मचारी गणों को दौरान गस्त आईडीपीएल क्षेत्र में संदिग्ध/लावारिस अवस्था में घूमती एक महिला मिली. संदिग्ध स्थिति प्रतीत होने पर पुलिस कर्मचारी गणों के द्वारा उक्त महिला से पूछताछ की गई तो ज्ञात हुआ कि उक्त महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है जिसको पुलिस कर्मचारी गणों के द्वारा कोतवाली लाकर महिला कर्मचारी की निगरानी में बिठाया गया पूछताछ करने पर उक्त महिला के द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. महिला के पास से प्राप्त बैग को चेक किया गया तो उसमें से एक पासबुक बरामद हुई जिस पर लिखें पत्ते एवं टेलीफोन नंबर पर कॉल की गई तो उक्त महिला के परिजनों से संपर्क हुआ तथा ज्ञात हुआ कि उक्त महिला का नाम उर्मिला देवी पत्नी नवल किशोर तिवारी निवासी ग्राम बुटवा थाना भिनगा जिला श्रावस्ती उत्तर प्रदेश उम्र 50 वर्ष है जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है जो कि 2 माह पूर्व अपने घर से मेला देखने गई थी तथा तभी से गुम हो गई. जिसको हम काफी तलाश कर रहे थे लेकिन नहीं मिली जिसके पश्चात उक्त महिला के परिजनों को ऋषिकेश कोतवाली उपस्थित आने को कहा गया जो कि आज दिनांक 21 जनवरी 2023 को कोतवाली ऋषिकेश में आए. उक्त गुमशुदा महिला को उनके पुत्र गौरव तिवारी के सुपुर्द सकुशल किया गया. अपनी माता को सकुशल पाकर उनके पुत्र के द्वारा उत्तराखंड पुलिस का धन्यवाद करते हुए प्रशंसा की गई.
इस दौरान पुलिस टीम में कॉन्स्टेबल प्रदीप गिरी, कॉन्स्टेबल युवराज, कांस्टेबल सत्यवीर शामिल रहे.


Published: 21-01-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल