Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

मेधावी विद्यार्थियों को : कमला नेहरू पुरस्कार

हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण 75% अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय सभागार में स्थानीय पार्षद विपिन पंथ तथा एम्स के डॉक्टर निसर्गन अरविंदन के करकमलों से लाभार्थियों को रू0 1000/- (एक हजार रुपए) के चेक वितरित किए।

कमला नेहरू पुरस्कार कमला नेहरू पुरस्कार
Author - राव शहजाद
राव शहजाद

ऋषिकेश , 19-01-2023


राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश देहरादून उत्तराखण्ड में आज़ मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्गीय कमला नेहरू पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिसके अंतर्गत हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण 75% अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय सभागार में स्थानीय पार्षद विपिन पंथ तथा एम्स के डॉक्टर निसर्गन अरविंदन के करकमलों से लाभार्थियों को रू0 1000/- (एक हजार रुपए) के चेक वितरित किए ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजीव लोचन सिंह ने कहा कि आज तो मात्र हमारे विद्यालय से 5 छात्र छात्राओं को यह गौरव प्राप्त हुआ है और आने वाले समय में मैं अपेक्षा करता हूं कि 150 विद्यार्थी इस सम्मान से लाभान्वित होंगे
इस अवसर पर हाई स्कूल में आर्यन की माता शुभलेश , इण्टरमिडिएट मे कु0रीतिका की माता बबली देवी, संतोष की माता मोहिनी देवी, निशांत की माता सपना तथा शिवानी की माता दुर्गा को 1000 /- 1000/- रुपए के चेक वितरित किए गए।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह, दिवाकर नैथानी, पार्षद विपिन पंथ , पंकज सती, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।


Published: 19-01-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें