Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

श्रवण बाधित रोगियों के लिए : आदेश में बेरा टेस्ट शुरू

नवजात शिशुओं के लिए संजीवनी बनेगा बेरा टेस्ट

आदेश में बेरा टेस्ट शुरू
आदेश में बेरा टेस्ट शुरू

मोहड़ी स्थित आदेश अस्पताल में श्रवण बाधित और कम सुनने वाले रोगियों के लिए बेरा टेस्ट शुरू कर दिया गया है और यह बेरा टेस्ट नवजात शिशुओं के लिए वरदान साबित होगा क्योंकि इस टेस्ट से नवजात शिशुओं की श्रवण क्षमता का पता आसानी से लगाया जाता है। यह जानकारी देते हुए ईएनटी स्पेशलिस्ट डा. एसबी गुलाटी ने बताया कि बेरा टेस्ट से नवजात शिशुओं की हीरिंग एसेस आसानी से की जा सकती है और उसी आधार पर शिशुओं को त्वरित उपचार मिल जाता है। जिस पर बच्चे श्रवण बाधित नहीं होते और न ही शिशुओं को बोलने की समस्या रहती है। उन्होंने कहा कि आदेश अस्पातल के ईएनटी विभाग को बेरा टेस्ट का नया वर्जन मिला है।

उन्होंने कहा कि अब शाहाबाद, अंबाला, कुरूक्षेत्र, करनाल, लाडवा, ईस्माइलाबाद के लोगों और श्रवण बाधित बच्चों को इस टेस्ट के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा और यह टेस्ट और उपचार आदेश अस्पताल में किफायती दरों पर मिलेगा। डा. गुलाटी ने कहा कि नवजात शिशु की श्रवण क्षमता का पता अस्पताल में तत्काल करवाना चाहिए क्योंकि इसमेंं देरी होने पर ज्यादा समस्या आ सकती है। इसीलिए लोग आदेश में शुरू किये गये इस टेस्ट का लाभ उठाएं। इस अवसर पर डा. जीपीएस गिल, डा. सौराभ, सुधीर कुमार, अवतार सिंह मौजूद रहे।
फोटो -बेरा टेस्ट के बारे में जानकारी देते ईएनटी स्पेशलिस्ट डा. एसबी गुलाटी।


Published: 18-01-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल