Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

ऋषिकेश बसंतोत्सव : पांच दिवसीय आयोजन

ऋषिकेश बसंतोत्सव समिति द्वारा आयोजित दिनांक 24 जनवरी 2023 से 28 जनवरी 2023 तक पांच दिवसीय ऋषिकेश वसंतोत्सव का आयोजन किया जाएगा

पांच दिवसीय आयोजन
पांच दिवसीय आयोजन

ऋषिकेश बसंतोत्सव समिति द्वारा आयोजित दिनांक 24 जनवरी 2023 से 28 जनवरी 2023 तक पांच दिवसीय ऋषिकेश वसंतोत्सव का आयोजन किया जाएगा श्री भरत मंदिर झंडा चौक में आयोजित बैठक में समिति द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दिनांक 24 जनवरी 2023 को प्रातः7:30 बजे वसंतोत्सव का ध्वजारोहण श्री भरत मंदिर झंडा चौक के साथ स्वर्गीय श्री राम बाबू गोयल स्मृति साइकिल दौड़ लायंस क्लब एवं गोयल परिवार द्वारा पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस से प्रातः साढ़े आठ बजे,,तथा प्रातः 10 बजे से विद्यालय छात्र/ छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम,के साथ गोविंदा मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. इसी दिन सांय 6बजे से गढ़वाली सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा.

बसंतोत्सव के दूसरे दिन दिनांक 25 जनवरी 2023 को स्वर्गीय महंत अशोक पर अपन शर्मा जी की स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन श्री भरत मंदिर झंडा चौक में प्रातः 9:30 से 3:00 सायं तक आयोजित किया जाएगा. इसके अतिरिक्त इसी दिन विद्यालयि छात्र छात्राओं के द्वारा कला प्रतियोगिता एवं सायं कालीन सत्र में तिरंगे के रंग बसंत के संग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. तृतीय दिवस 26 जनवरी 2023 को ऋषिकेश नारायण भगवान भरत जी महाराज की विशाल शोभायात्रा गंगा स्नान अपराहन 1:00बजे प्रारंभ किया जाएगा, एवं सायं काल में 3:00 बजे से 0 से 3 वर्ष एवं 3 से5 वर्ष के बच्चों का बेबी शो का आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुआ है. बसंतोत्सव के चतुर्थ दिवस 27 जनवरी 2023 को भगवान श्री भरत जी महाराज के भोग प्रसाद वितरण किया जाएगा एवं दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया जाएगा. पंचम दिवस पर 28 जनवरी 2023 दंगल प्रतियोगिता का समापन एवं संध्या काल में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कवि सम्मेलन सुनिश्चित हुआ है, जिसमें राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के साहित्यकार कवि प्रतिभाग करेंगे समिति द्वारा पांच दिवसीय ऋषिकेश वसंतोत्सव को भव्य दिव्य तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया है.

इस अवसर पर वसंतोत्सव समिति की बैठक में महंत वत्सल शर्मा हर्षवर्धन शर्मा दीप शर्मा विनय उनियाल, जयेंद्र रमोला, महंत रवि शास्त्री, बचन पोखरियाल, वरुण शर्मा ,कमला प्रसाद भट्ट, विजयलक्ष्मी शर्मा, श्रीकांत शर्मा, शकुंतला शर्मा ,राधा रमोला,भगत राम कोठारी,प्यारेलाल जुगरान, संदीप शास्त्री , अशोक कुमार रस्तोगी, अशोक अग्रवाल, मेजर गोविंद सिंह रावत ,दिवाकर भानु प्रताप सिंह ,वीरेंद्र शर्मा, रामप्रसाद , चंद्रमोहन नारंग, चंद्रशेखर सीए ,जयप्रकाश नारायण, शकुंतला शर्मा, अंजू रस्तोगी, विमला रावत, ललित मोहन मिश्रा ,धीरज ,मदन मोहन शर्मा, धीरेंद्र जोशी, राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट रंजन अंथवाल, चेतन शर्मा, रामकृपाल गौतम, प्रवीण रावत, विवेक शर्मा, जितेंद्र बिष्ट, ले लखविंदर सिंह, जयक्रत सिंह रावत आदि उपस्थित थे.


Published: 18-01-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल