Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

युवा न्याय संघर्ष समिति : सामूहिक आमरण अनशन की चेतावनी

अब न्याय संघर्ष समिति ने अपने इस आंदोलन को तेज कर अपने सदस्यों के साथ संयोजक मंडलों के साथ सुझाव कर यह निर्णय लिया कि अगर 26 तारीख को न्यायालय द्वारा फैसले पर संतुष्टि नहीं हुई तो न्याय संघर्ष समिति सामूहिक आमरण अनशन पर बैठेगी और कई उग्र कार्यक्रम कर बहन अंकिता को इंसाफ दिलाने की मांग को तेज कर न्याय की मांग करेगी.

सामूहिक आमरण अनशन की चेतावनी
सामूहिक आमरण अनशन की चेतावनी

आज युवा न्याय संघर्ष समिति का धरना का 42वें दिन व आमरण अनशन आठवें दिन जारी रहा और आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे कोटद्वार से समाजसेवी विनोद सामंत समर्थन दिया. आमरण अनशन पर बैठी सरोजनी थपलियाल व क्रमिक अनशन पर मनसादेवी महिला जन कल्याण समिति की अध्यक्ष उषा भंडारी, वरिष्ठ कांग्रेसी राजेंद्र कोठारी, विनोद रतूड़ी, संतोषी चौहान, कुसुम जोशी बैठे. समिति के अध्यक्ष संजय सिलस्वाल ने बताया कि अब न्याय संघर्ष समिति ने अपने इस आंदोलन को तेज कर अपने सदस्यों के साथ संयोजक मंडलों के साथ सुझाव कर यह निर्णय लिया कि अगर 26 तारीख को न्यायालय द्वारा फैसले पर संतुष्टि नहीं हुई तो न्याय संघर्ष समिति सामूहिक आमरण अनशन पर बैठेगी और कई उग्र कार्यक्रम कर बहन अंकिता को इंसाफ दिलाने की मांग को तेज कर न्याय की मांग करेगी.

कोटद्वार से समर्थन देने पहुंचे समाजसेवी विनोद सामंत ने कहा कि मैं आपको बताना चाहता हूं कि इस पूरे हत्याकांड के पीछे दोषियों को बचाने का काम किया जा रहा है और हमारा दुश्मन विनोद आर्य कम बल्कि वह लोग ज्यादा हैं जो सता में बैठे लोग है जो इन दोषियों को बचाने का काम कर रहे हैं और यह सरकार का नितिगत दोष है.

धरने पर राजेन्द्र गैरौला, सरोजनी थपलियाल, जया कुमारी डोभाल, लक्ष्मी कठेत, रामेशवरी चौहान, लक्ष्मी बुडाकोटी, चंद्रकांता जोशी, सूरज कुकरेती, सरस्वती नेगी, शीला ध्यानी, विक्रम भंडारी, अमित शर्मा, विनोद समांत, सचिन शर्मा, सुरेंद्र नेगी, संदीप भट्ट, विनोद रतूड़ी, सरोजनी देवी, संतोषी देवी, शीला देवी, उषा भंडारी,अरविंद हटवाल, जयेंद्र रमोला, राजेंद्र कोठारी, हरी सिंह नेगी, रविंद्र प्रकाश भारद्वाज, जी एस रावत, राधा रमोला, गौरव राणा, पूनम नेगी, मधुरानी, पुष्पा चौहान, कुसुम कैंतुरा, रजनी भंडारी, राशि चौहान, रोशनी खरोला, कमला पोखरियाल, सुंदरी डंगवाल, अशोक शर्मा, हरिराम वर्मा, कमलेश शर्मा, यदु नाथ शर्मा, आशुतोष डंगवाल आदि मौजूद रहे.


Published: 23-11-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें