श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में बैठक
ऋषिकेश बसंतोत्सव 2023 के आयोजन को लेकर श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 2023 ऋषिकेश वसंतोत्सव पर पांच दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें अनेक सांस्कृतिक, शैक्षणिक व खेल विधाएं आयोजित की जाएंगी.
सोमवार को बैठक में वक्ताओं ने 2023 बसंतोत्सव के भव्य आयोजन को लेकर अपने सुझाव दिए. बैठक में निर्णय लिया गया कि 24 से 28 जनवरी तक वसंतोत्सव मनाया जाएगा जिसमें 24 जनवरी को सुबह 8 बजे बसंतोत्सव ध्वजारोहण किया जाएगा. उत्तराखंड लोक संस्कृति पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या, साइकिल दौड़ विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, मटकी फोड़ का आयोजन होगा. 25 जनवरी को रक्तदान शिविर व एक शाम देश के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम, 26 जनवरी को ऋषिकेश नारायण भरत भगवान की शोभायात्रा व बेबी शो, 27 जनवरी को दंगल (कुश्ती) प्रतियोगिता, 28 जनवरी को दंगल कुश्ती का समापन व कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा.
इस मौके पर वत्सल प्रपनाचार्य शर्मा, हर्षवर्धन शर्मा, दीप शर्मा, विनय उनियाल, मेजर गोविंद सिंह रावत, वीरेंद्र शर्मा, जबर सिंह रौतेला, धीरेंद्र जोशी, सुनील प्रभाकर, रवि शास्त्री, चेतन शर्मा, अशोक अग्रवाल, बंशीधर पोखरियाल, मदन मोहन शर्मा, विमला रावत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.