Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

मौसम में ठंडक : फिर भी रायवाला की रामलीला में जुटे श्रद्धालू

रायवाला के प्रतीतनगर क्षेत्र में 8 नवंबर से श्री राम की लीला का रामलीला कमेटी रायवाला द्वारा आयोजन कराया जा रहा है. यह रामलीला प्रतीतनगर क्षेत्र के हनुमान मंदिर के निकट प्राइमरी स्कूल में हो रही है.

फिर भी रायवाला की रामलीला में जुटे श्रद्धालू
फिर भी रायवाला की रामलीला में जुटे श्रद्धालू

रायवाला के प्रतीतनगर क्षेत्र में 8 नवंबर से श्री राम की लीला का रामलीला कमेटी रायवाला द्वारा आयोजन कराया जा रहा है. यह रामलीला प्रतीतनगर क्षेत्र के हनुमान मंदिर के निकट प्राइमरी स्कूल में हो रही है. रावण दरबार, कुंभकरण निद्रा भंग, कुंभकरण वध, मेघनाथ वध, सुलोचना राम वार्ता, सुलोचना रावण वार्ता, सुलोचना सती प्रसंगों का मुख्य रूप से मंचन किया गया. रात्रि के समय मौसम में ठंडक होने के बावजूद भी रामभक्त अधिक से अधिक संख्या में प्रभु श्री राम की लीला का आनंद लेने के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे हैं.

श्री रामलीला कमेटी रायवाला के अध्यक्ष बहादुर सिंह जनी ने जानकारी देते हुए बताया कि रामलीला कराने का मुख्य उद्देश्य है कि युवाओं को नशे से दूर रखा जाए, सनातन धर्म व अपनी संस्कृति के बारे में युवाओं, नई पीढ़ियों को बताया जा सके इसलिए मुख्य रूप से समय समय पर रामलीला का मंचन कराया जाता है. इस दौरान मनोज धीमान, करन मौर्य, विनोद डबराल, शिवराज सिराही, देवराज नेगी, संतोष चौहान, राहुल, अर्चित सेमवाल, मनोज कंडवाल, संतोष शाह, बसंत आदि कलाकारों ने लीलाओं में अपने अभिनय के रंग भरे.

रामलीला कमेटी के अध्यक्ष बहादुर सिंह जनी, ग्राम प्रधान अनिल कुमार, कोषाध्यक्ष महेश पंवार, निदेशक महेंद्र सिंह कुट्टी, सचिव अजय शाहू, उपाध्यक्ष पूरण मोघा, प्रदीप नागर, मीडिया प्रभारी अनिल डबराल, मार्गदर्शक मंडल गणेश रावत, सह कोषाध्यक्ष मुकेश भट्ट, सुचित झा, सह सचिव सचिन चौधरी, सुमित प्रजापति, सुषमा गैरोला, गजेंद्र, राजेन्द्र मुख्य रूप से शामिल रहे.


Published: 20-11-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल