रायवाला क्षेत्र में बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति बहुत दयनीय हो रखी है. वहां पर मरीज काफी परेशान है जो कि दवाइयों के लिए लगातार ठोकरें खाते हुए नजर आ रहे हैं. आलम यह है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रायवाला फार्मासिस्ट भी नहीं है जिसके चलते उपचार करा रहे मरीजों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
मरीज विक्रम छेत्री ने बताया कि वह काफी समय से स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए आते हैं लेकिन काफी समय से उन्हें दवाइयां उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं और उन्हें बाहर से दवाई लेने के लिए कहा जा रहा है. इस प्रकरण में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रायवाला में कार्यरत डॉक्टर विनोद मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रायवाला में जो प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अमित बहुगुणा हैं, उन्हें तीन महीने से डोईवाला में रात्रि ड्यूटी के लिए कार्यरत कर रखा है. इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फार्मासिस्ट भी नहीं है. उन्होंने यह भी बताया कि काफी समय से उन्हें आश्वासन दिया जा रहा है कि दवाइयां पहुंच जाएगी लेकिन आलम यह है कि दवाइयां फार्मासिस्ट ना होने के कारण नहीं पहुंच पा रही हैं जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है.