श्री गुरु नानक देव जी का 553 वा प्रकाश पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया
ऋषिकेश में गुरुवार को निर्मल आश्रम ऋषिकेश के परिसर में श्री गुरु नानक देव जी का 553 वा पावन प्रकाश पर्व बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस समागम में गुरू घर के सुप्रसिद्ध कीर्तनीय भाई सतवंत सिंह जी बरेली वाले, वाह भाई ओमवीर सिंह जी देहरादून वालों ने अपनी मधुर रचना से गुरबाणी शबद कीर्तन द्वारा संगत को निहाल किया. ऋषिकेश के आसपास के श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर श्री गुरु नानक देव जी की आशीर्वाद प्राप्त किया. इस दौरान श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पावन अखंड पाठ साहिब के भोग कीर्तन व अरदास के उपरांत गुरु के अटूट लंगर वितरित भी किया गया.
इस अवसर पर निर्मल आश्रम संस्था के सेक्रेटरी जनरल संत बाबा जोध सिंह, विक्रमजीत सिंह, एमडीएस की प्रधानाचार्य ललिता कृष्णा स्वामी, डॉ सुनीता शर्मा प्रधानाचार्य एनजीए, प्रधानाध्यापिका अमृतपाल डग, एनी आई आतम प्रकाश भाऊ, अजय शर्मा, हरमनप्रीत सिंह, निर्मल सिंह, दिनेश शर्मा, तरनजीत सिंह, गुरदीप सिंह, कुलदीप सिंह, विनोद, सोहन सिंह, गुरजिंदर सिंह, अनिल किंगर, शमशेर सिंह, गुरजिंदर सिंह जोहल आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.