Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

प्रकृति पथ संकल्प : साइकिल यात्रा लेकर चले पर्यावरणविद् अनिल जोशी

पर्यावरणविद डॉ अनिल जोशी 2 अक्टूबर को मुंबई महाराष्ट्र से साइकिल यात्रा के लिए निकले थे. उनकी इस यात्रा को राज्यपाल महाराष्ट्र भगत सिंह कोश्यारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. प्रगति से प्रकृति पथ (आर्थिक राजधानी मुंबई से पारिस्थितिकी राजधानी देहरादून तक) पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेकर मंगलवार को तीर्थ नगरी पहुंचे.

साइकिल यात्रा लेकर चले पर्यावरणविद् अनिल जोशी
साइकिल यात्रा लेकर चले पर्यावरणविद् अनिल जोशी

प्रगति से प्रकृति पथ संकल्प लेकर महाराष्ट्र से साइकिल यात्रा लेकर चले पर्यावरणविद् श्री अनिल जोशी जी आज तीर्थ नगरी पहुंचे. यहां उनका स्वागत क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने पुष्पमाला पहनाकर किया. मंगलवार को 17 सदस्यीय दल के साथ तीर्थ नगरी पहुंचे पर्यावरणविद श्री अनिल जोशी का सम्मान कर डॉ अग्रवाल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में डॉक्टर जोशी जी का अहम योगदान है। प्रकृति के प्रति उनका प्रेम आज पर्यावरण को संजोकर रखने में अहम भूमिका निभा रहा है।

गौरतलब है कि पर्यावरणविद डॉ अनिल जोशी 2 अक्टूबर को मुंबई महाराष्ट्र से साइकिल यात्रा के लिए निकले थे. उनकी इस यात्रा को राज्यपाल महाराष्ट्र भगत सिंह कोश्यारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. प्रगति से प्रकृति पथ (आर्थिक राजधानी मुंबई से पारिस्थितिकी राजधानी देहरादून तक) पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेकर मंगलवार को तीर्थ नगरी पहुंचे.

इस मौके पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, शिवम जोशी, पवनेश गौड़, भूषण त्यागी, दीपिका कैंतूरा, श्रुति रावत, शालिनी नेगी, चंदन सिंह बोरा, प्रमोद जोशी, गीतांशु जोशी, ऋषभ भट्ट, दिनेश रावत, मुकुल कुमार, राजीव कश्यप, अनिल डंगवाल, देवेश कोठारी, कपिल गुप्ता, सरदार सतीश सिंह, महेश पांडे, पंकज गुप्ता आदि उपस्थित रहे.


Published: 08-11-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल