Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

क्षेत्राधिकारी सर्किल श्रीनगर द्वारा किया गया थाना : लक्ष्मणझूला का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण

क्षेत्राधिकारी सर्किल श्रीनगर श्याम दत्त नौटियाल द्वारा लक्ष्मणझूला का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण कर सर्वप्रथम सलामी गार्द का निरीक्षण किया गया. तत्पश्चात थाना परिसर का भ्रमण करते हुए थाना परिसर में लम्बित माल मुकदमाती वाहनों का शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया.

लक्ष्मणझूला का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण
लक्ष्मणझूला का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण

आज क्षेत्राधिकारी सर्किल श्रीनगर श्याम दत्त नौटियाल द्वारा लक्ष्मणझूला का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण कर सर्वप्रथम सलामी गार्द का निरीक्षण किया गया. तत्पश्चात थाना परिसर का भ्रमण करते हुए थाना परिसर में लम्बित माल मुकदमाती वाहनों का शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया. थाना कार्यालयों में रखे अभिलेखों को चेक कर शस्त्रागार, मालखाना, बैरिक, मेस, हवालात, कम्प्यूटर कक्ष, सीसीटीएनएस, सीसीटीवी कैमरे, कम्प्यूटर उपकरणों आदि का निरीक्षण किया गया. साथ ही पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों से अस्लाह/कारतूस की जानकारी लेकर उनकी हैंडलिंग करवायी गयी.

अर्धवार्षिक निरीक्षण के दौरान थाने पर मौजूद सभी मातहतों को अनुशासन में रहकर कार्रवाई करने तथा अभिलेखों में समय से अभिलेखीकरण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया. थाना हाजा पर लम्बित विवेचनाओं एवं विभिन्न माध्यमों/उत्तराखण्ड पुलिस मोबाइल एप के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों को निर्धारित अवधि में जांच कर निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया. साथ ही थाने पर लम्बित विवेचनाओं के सफल निस्तारण/अनावरण व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में सम्बन्धित विवेचकों से मुकदमों की वर्तमान स्थित ज्ञात कर विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण हेतु आदेशित किया गया. ड्यूटी व चैकिंग के दौरान आम जनमानस के साथ शालीनता से वार्ता करने तथा पीड़ितों की शत-प्रतिशत सहायता करने हेतु निर्देशित किया गया.

प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला को कर्मिकों का अनुशासन/टर्नआउट उच्च कोटि का बनाऐ रखने, बैरिकों व आवासीय परिसर को साफ-सुथरा रखने, सरकारी सम्पत्ति का रखरखाव व देखभाल ठीक रखने तथा अभिलेखों को अध्यावधिक करने व उच्चाधिकारियों से निर्गत दिशा निर्देशो का शत प्रतिशत पालन करने हेतु निर्देशित किया गया. तत्पश्चात थानें में नियुक्त समस्त कार्मिकों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्याओं की जानकारी ली गयी. साथ ही थाना परिसर में सीएलजी मैम्बर्स ग्राम सुरक्षा समिति/ व्यापार मंडल/टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों व अन्य गणमान्य व्यक्तियों की गोष्ठी आयोजित की गई. गोष्ठी में स्थानीय मुद्दों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई तथा किसी भी घटना की सूचना तत्काल पुलिस को देने हेतु बताया गया.


Published: 21-09-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल