ऋषिकेश नीलकंठ महादेव के दर्शन करने लाखों की संख्या में श्रद्धालु तीर्थ नगरी ऋषिकेश पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. थानाध्यक्ष मुनी की रेती रितेश शाह, थानाध्यक्ष लक्ष्मण झूला संतोष सिंह कुंवर खुद पूरे क्षेत्र में घूम घूम कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. यही नहीं राम झूला, स्वर्ग आश्रम क्षेत्र में गंगा घाटों पर लगातार पुलिस के जवान, महिला पुलिस, जल पुलिस लोगों को गहरे पानी में नहाने से मना करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
पुलिस प्रशासन पूरा मुस्तैद दिखाई दे रहा है. लोगों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं पुलिस द्वारा कावड़ यात्रियों को जगह-जगह फल, पानी, भोजन आदि वितरित किया जा रहा है. पुलिस का यह रूप देखकर लोग गदगद हो रहे हैं और पुलिस प्रशासन की जमकर तारीफ हो रही है. वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखी जा रही है. सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन की मदद से पूरे क्षेत्र की मॉनिटरिंग की जा रही है. पुलिस के आला अधिकारी लगातार तीर्थ यात्रा पर नजर बनाए हुए हैं. समय-समय पर यात्रा के बारे में अपडेट लिया जा रहा है.