सुखबीर सिंघल की वाश पेंटिंग
गत शनिवार (21 मई को) हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन परिसर में पांच दिवसीय (21 से 25 मई) कला प्रदर्शनी व कार्यशाला का आयोजन किया गया. सुखवीर सिंघल क्रिएशन्स प्रा0 लि0, इवेंटलोप और सोशियोटैब के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय प्रदर्शनी के उदघाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि, डिसेबल क्रिकेट कांउसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष स्कवाड्रन लीडर (सेवानिवृृत्त) अभय प्रताप सिंह और मुख्य अतिथि, यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव उपस्थित थे. प्रदर्शनी में लखनऊ के जाने माने चित्रकार प्रो0 सुखवीर सिंघल की 15 वॉश और लैंडस्कैप पेन्टिग को प्रदर्शित किया गया.
प्रदर्शनी की जानकारी देते हुए प्रो0 सिंघल की नातिन व सुसिंक्रिप्रालि की निदेशिका प्रियम चंद्रा ने बताया कि प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य प्रो0 सुखवीर की कला और उनके काम को जन जन तक पहुंचाना है. प्रदर्शनी के दौरान वॉश पेन्टिग निर्मित विवाह के विविध रीति रिवाज, राम जन्म, मानव श्रम की महत्ता, सागर सरिता तथा वॉटर कलर निर्मित काश्मीर की खूबसूरत दृृश्यों को कला प्रेमियों ने देखा और बेहद सराहा. विजयी अर्जुन पेन्टिग के बारे में पूछने पर प्रियम ने बताया कि प्रो0 सिंघल अर्जुन को अपना आर्दश मानते थे. वे कहा करते थे कि काम कोई भी हो, उसमें परफेक्शन होना बेहद जरुरी है.
कला प्रदर्शनी के अलावा चित्रकला कार्यशाला का भी आयोजन किया गया जिसमें सार्थक फाउन्डेशन के लगभग 25 बच्चों ने भाग लिया. प्रो0 सिंघल की पुत्री डा0 स्तुति सिंघल ने बच्चों को चित्रकला के विविध गुर बताये साथ ही वॉश पेन्टिग बनाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इन सबकी भी जानकारी दी. सोशियोटैब के संस्थापक अर्जुन चौधरी और इंवेटलोप के सह संस्थापक प्रसून माथुर के सहयोग से निःशुल्क मेडिकल कैम्प भी लगाया गया जिसमें बच्चों का फ्री मेडिकल और डेन्टल चेकअप भी कराया गया. बच्चों को प्रमाण पत्र के अलावा निःशुल्क मेट्रो यात्रा भी करवाई गई. इसके लिए उन्होंने समस्त आयोजकों विशेषकर मेट्रो की प्रशंसा की और सभी को धन्यवाद दिया.
पांच दिवसीय कार्यक्रम के समापन पर प्रियम ने मेट्रो स्टेशन स्टॉफ के कुशल प्रबंधन, अर्जुन चौधरी, प्रसून माथुर व सार्थक फाउंडेशन की क्षमा हस्तक (संस्थापक) और उनके सहयोगी रीमा, शिखा और आदिति व समस्त आगन्तुकों का विशेष आभार व्यक्त किया.
-------------
बबिता बसाक