Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

ISIS-तालिबान में गैंगवॉर : आत्मघाती हमलावर ने दहलाया काबुल एयरपोर्ट

ब्लास्ट की जिम्मेदारी ISIS ने ली। शुरू हुई अफगानिस्तान पर कब्ज़े की जंग। ISIS के आत्मघाती बने तालिबान दुश्मन।

आत्मघाती हमलावर ने दहलाया काबुल एयरपोर्ट
आत्मघाती हमलावर ने दहलाया काबुल एयरपोर्ट

ISIS को अमेरिकी राष्ट्रपति की सीधी चेतावनी कहा - ना भुलेंगे ना माफ़ करेंगे जहां भी होंगे आतंकी सरगना ढूंढ कर सजा देंगे । अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने ऐलान किया कि अपनी तय की हुई जगह और वक़्त पर जवाब देंगे। अमेरिकी कमाण्डरों को ISIS के ठिकानों पर हमले के निर्देश दिए । काबुल एयरपोर्ट धमाके में 13 अमेरिकी सैनिकों सहित 73 लोगों की मौत हो गयी। यह हमला पिछले 20 सालों में हुआ सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है। बताया जा रहा है की पिछले 18 महीनों में नहीं हुई थी किसी अमेरिकी सैनिक की मौत। आत्मघाती हमलावर ने सेनिकों से 5 मीटर की दूरी पर ब्लास्ट किया। धमाके के वक़्त एयरपोर्ट पर अमेरिकी सैनिक जमा लोगों के दस्तावेज़ जाँच रहे थे, ISIS ने 20 सैनिकों की मौत का दावा किया। गुरुवार शाम काबुल एयरपोर्ट पर हुए सिलसिलेवार 2 धमाके में 40 से ज्यादा लोगों की मौत होगयी और 120 से ज्यादा लोग घायल हुए। धमाके के बाद एयरपोर्ट पर मौत का भयानक मंज़र दिखा, हर तरफ चीख़ पुकार मची हुई थी। एयरपोर्ट के बाहर लाशों का ढेर लग गया और घायल लोग बदहवास भागते हुए दिख रहे थे। काबुल हमले में मारे गए सैनिकों को बाइडन ने देश का हीरो बताया और कहा कि शहीदों के परिवारों के प्रति हमारी सांत्वना और जिम्मेदारी है।


Published: 27-08-2021

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल