नेपाली फार्म पर टोल प्लाजा के खिलाफ जारी आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. धरना प्रदर्शन पर बैठे ग्राम प्रधान संगठन के सदस्यों ने उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल के नेपाली फार्म तिराहे पर टोल प्लाजा नहीं लगाने की घोषणा को जुमलेबाजी बताते हुए कोरी घोषणा करार दिया है.
मंगलवार को ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष विजयपाल जेठूडी ने धरना स्थल पर प्रदर्शनकारी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि हम किसी भी कोरी घोषणा से अपना धरना प्रदर्शन समाप्त नहीं करेंगे. जब तक सरकार नेपाली फार्म तिराहे पर टोल प्लाजा नहीं लगाने के लिखित आदेश जारी नही करती है. धरना स्थल पर पहुंचे युवक मंगल दल के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भी ग्राम प्रधान संगठन को अपना समर्थन दिया है और सरकार की कथनी और करनी में अंतर बताया है.
इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतीत नगर अनिल कुमार, रायवाला ग्राम प्रधान सागर गिरी, निर्मल सिंह रावत, प्रदीप तड़ियाल, राहुल पंवार, शांति प्रसाद, युवक मंगल दल प्रतीत नगर अध्यक्ष अंकित तिवारी आदि मौजूद थे.