Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

उत्कृष्ट कार्यों के लिए : सत्येंद्र प्रसाद का सम्मान

सत्येंद्र प्रसाद का सम्मान
सत्येंद्र प्रसाद का सम्मान

आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में सत्येंद्र प्रसाद खुगशाल का शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत एवं कस्टोडियन रामगोपाल रतूड़ी ने संयुक्त रूप से शाल ओढ़ाकर उनका सम्मान व स्वागत किया ।

इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने बताया कि सत्येंद्र प्रसाद शिक्षा के क्षेत्र में व छात्र-छात्राओं को आदर्श कार्य व नए आयाम हेतु प्रेरित करने एवं उत्कृष्ट कार्य लगातार शिक्षा के क्षेत्र में करते रहते है साथ ही अपने विद्यालय में परिषदीय परीक्षा के दौरान भी प्रशासन के निर्देशानुसार हमें अपनी सेवाएं दी है, आपको सम्मानित करना हमारे विद्यालय परिवार के लिए सौभाग्य का विषय है।

साथ ही मौके पर बसंत उत्सव ऋषिकेश 2025 के सांस्कृतिक कार्यक्रम में मांगलिक कार्यक्रम के विजेताओं को भी स्मृति चिन्ह मेडल पहनाकर, प्रशस्ति पत्र देकर विजेताओं को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर परीक्षा प्रभारी सतीश चौहान, रीना पाटिल,रामगोपाल रतूड़ी , उप प्रधानाचार्य नागेन्द्र पोखरियाल, आरती बडोनी, मनोरमा शर्मा, रविन्द्र परमार, नरेन्द्र खुराना, वीरेन्द्र कंसवाल आदि मौजूद रहे।


Published: 12-03-2025

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल