स्पष्ट पत्रकारिता के लिए मीडिया 4 सिटीजन को सम्मान
शनिवार एक फरवरी आईटीओ स्थित ग़ालिब सभागार में द राइट प्लेस फाउंडेशन द्वारा लेगेसी 2025 इंटरनेशनल अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। जिसमें देश के कई राज्यों से गैर सरकारी संस्था (NGO) शामिल रही।
कार्यक्रम का उद्देश्य इन संस्थाओं द्वारा विभिन्न क्षेत्रों पर किए जा रहे कार्यों के लिए उन्हें सम्मानित करना रहा। जहां कई संस्थाओं के व्यक्तियों को द राइट प्लेस फाउंडेशन व द अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ़ ग्लोबल पीस (AUGP) USA के संयुक्त तत्वधान द्वारा डॉक्टरेट की प्रतीकात्मक उपाधि से नवाजा गया। जिनमें हिमाला सामाजिक संस्था से भास्करानंद तिवारी, राइजिंग नेचर फाउंडेशन से दिनेश प्रताप सिंह, सई समर्पण से निशा, अनुग्रह एनजीओ से बालचंद्र एस पाटिल, बोधिरक्षा फाउंडेशन से राकेश चंद्रा, अनुग्रह फाउंडेशन से शंकरा राव और द राइट प्लेस फाउंडेशन से आमिर खान आदि अन्य व्यक्तियों को इस पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया। तो वही मीडिया 4 सिटीजन को स्पष्ट पत्रकारिता के लिए उपस्थित उत्तराखंड ब्यूरो प्रमुख श्रीराम मौर्य सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड राम कुमार वालिया द्वारा चिंता जाहिर करते हुए, उन गैर सरकारी संस्थाओं पर जमकर हल्ला बोला जो गलत तरीके से कार्य कर एनजोओ का हक छीन रही है। कहा अब समय आ गया है कि देश की सभी एनजीओ एक जुट हो जाना चाहिए।
उन्होंने सामाजिक संस्थाओं की अनदेखी होने पर भी चिंता जताई है, और इनकी समस्याओं का निदान करने में संस्थाओं के साथ खड़े होने की बात कही। मुख्य अतिथियों में डॉ एन के जोशी, डॉ रमेश पस्सी, तिहाड़ जेल से सुप्रिटेंडेंट धर्मेंद्र सिंह मौर्य, मिनिस्ट्री फाइनेंस से सुनील कुमार, पूर्व सांसद मोहमद सिद्दीकी शशि कुमार, संस्था के ट्रस्टी सुलेमान आदि सैकडो व्यक्ति मौजूद रहे।