Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

विपक्ष गंगा कॉरिडोर को लेकर कर रहा दुष्प्रचार : प्रेमचंद

प्रेमचंद
प्रेमचंद

विपक्ष व्यापारियों में गंगा कॉरिडोर को लेकर दुष्प्रचार कर रहा है जिससे व्यापारियों को उनके प्रतिष्ठान के तोड़फोड़ होने का भाई सता रहा है जबकि ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है। यह बात क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने व्यापारियों से संवाद के दौरान कही। बीती रात घाट रोड स्थित एक होटल में व्यापारियों के साथ नगर निगम के मेयर प्रत्याशी शंभू पासवान को लेकर संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शिरकत की। मंत्री अग्रवाल ने व्यापारियों से संवाद करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की धामी सरकार ने व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना की धनराशि को 05 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए करने का काम किया है। अग्रवाल ने कहा कि जब भी व्यापारियों को किसी प्रकार की समस्याएं पैदा होती हैं। धामी सरकार सदैव उनके साथ खड़ी होती है। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश में श्यामपुर फाटक की समस्या को हमारी सरकार ने दूर किया है। अग्रवाल ने कहा कि उनकी विधायकी के साढ़े 17 वर्षों में अनेक कार्य हुए बताया कि 1800 करोड़ की योजना से नगर का चारमुखी विकास होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि 464 करोड रुपए की योजना से नगर में सीवर योजना का कार्य गतिमान है, जबकि 135 करोड रुपए की लागत से बहु मंजिला पार्किंग बनाई जानी है।

अग्रवाल ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि चुनाव में अपनी हर को करीब होता देख गंगा कॉरिडोर जैसे विषय को दुष्प्रचार के जरिए व्यापारियों को बहलाना चाहती है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यह सब भ्रांतियां हैं और किसी प्रकार की तोड़फोड़ व्यापारियों के प्रतिष्ठान में नहीं की जाएगी। मौके पर नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, नगर महामंत्री प्रतीक कालिया, घाट रोड व्यापारी संघ के अध्यक्ष पवन शर्मा, शिवम टुटेजा, होटल व्यवसायी व भाजपा नेता संदीप गुप्ता, केके लाम्बा, दीपक तायल, संजय शास्त्री, कपिल गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, हर्षित गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।


Published: 19-01-2025

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल