Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

उत्तराखंड राज्य आंदोलन : यादें हुई ताजा

मास्टर जी के समर्थन में उमड़े लोग, उत्तराखंड राज्य आंदोलन की यादें हुई ताजा

यादें हुई ताजा
यादें हुई ताजा

नगर निगम चुनाव में मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर के समर्थन में आयोजित दुपहिया रैली में उमड़ी स्वतस्फूर्त भीड़ ने उत्तराखंड राज्य आंदोलन की यादें ताजा कर दी है ।

रविवार को मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर के समर्थन में अमितग्राम गुमानीवाला से शुरू हुई दुपहिया रैली नगर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए इंद्रमणि बडोनी चौक पर संपन्न हुई। रैली में उमड़ी स्वतस्फूर्त भीड़ ने राज्य आंदोलन की यादें ताजा कर दी। रैली में उत्तराखंड के परंपराग वाद्व यंत्र के साथ ही सांस्कृतिक टीम और लोक कलाकारों ने भी शिरकत की। मास्टर जी को समर्थन देने उमड़े लोगों की भीड़ पांच बजे तक भी कम होने का नाम नहीं ले रही थीं। इंद्रमणि बडोनी चौक पर निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर ने सभी का आभार प्रकट किया। कहा कि ये चुनाव तीर्थनगरी ऋषिकेश के भविष्य का है। उन्होंने कहा कि ये चुनाव तीर्थनगरी के धार्मिक स्वरूप के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए है। ये चुनाव ऋषिकेश को नशे के कारोबार से मुक्त करने का है। भय और भ्रष्टाचार पर चोट करने का है। नगर निगम को आम लोगों के दुख दर्द सुनने वाला बनाने का है।

उन्होंने कहा कि कुल्हाड़ी चुनाव चिन्ह पर मुहर लगाकर अपना आशीर्वाद दें। कहा कि राजनीतिक दल षड़यंत्र रचने लगे हैं। लोगों के बीच भ्रम फैलाया जा रहा है। इससे सवाधान रहने की जरूरत है। निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर के चुनाव संयोजक सुधीर राय ने रैली में शामिल लोगों का आभार प्रकट किया।

उन्होंने लोगों से अपील की कि 23 जनवरी को कुल्हाड़ी चुनाव चिन्ह पर मुहर लगाकर मास्टर जी को भारी बहुमत से विजयी बनाएं। मौके पर मनु कोठारी, राहुल रावत, नरेंद्र सिंह नेगी, संजय सकलानी, नरेंद्र सिंह नेगी संजू, संजय बुड़ाकोटी, सुदेश भटट, दलीप नेगी, सीताराम रणाकोटी, प्रफुल पंचभैया, प्रवीण ध्यानी सहित अन्य मौजूद रहे।


Published: 19-01-2025

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल