18 वीं बार अध्यक्ष बने राजेंद्र सिंह
बार एसोसिएशन ऋषिकेश के वार्षिक चुनाव में राजेंद्र सिंह सजवाण ने 18 वीं बार अध्यक्ष पद की कुर्सी पर कब्जा जमाया है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुनील नवानी को 171 मतों से शिकस्त दी है। बता दे महासचिव पद पर शैलेंद्र सेमवाल 125 मत लेकर निर्वाचित हुए। कचहरी परिसर में विजयी प्रत्याशियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। वकीलों ने जीत की बधाई दी। बार एसोसिएशन ऋषिकेश के वार्षिक चुनाव के तहत सोमवार सुबह 9 बजे शुरू हुआ मतदान दोपहर 2 बजे तक चला। करीब 402 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अपराह्न 3 बजे से वोटो की गिनती आरंभ हुई।
देर शाम मुख्य चुनाव अधिकारी चौधरी ओंकार सिंह ने चुनावी परिणामों की घोषणा की। वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र सिंह सजवाण ने सर्वाधिक 260 मत प्राप्त कर अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की। इसी पद पर सुनील नवानी को 89 और अजय सिंह वर्मा को 20 मत लेकर संतोष करना पड़ा। महासचिव पद पर शैलेंद्र सेमवाल ने जीत हासिल की। इसी पद पर कपिल शर्मा को 89, राज कौशिक को 61, अजय ठाकुर को 39, भूपेंद्र कुकरेती 20 मत मिले। उपाध्यक्ष पद पर तारा राणा ने 154 मत लेकर जीत का परचम लहराया। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी पुष्कर बंगवाल 147 मत लेकर दूसरे नंबर पर रहे । पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर अंजू निर्वाचित रही, उन्हें 206 मत प्राप्त हुए। ऑडिटर पद पर 220 मत प्राप्त कर कमलेश ने कब्जा जमाया। प्रदीप ठाकुर सह सचिव और कुलदीप रावत कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित रहे। निर्विरोध चुनाव संपन्न कराने में चुनाव अधिकारी राजीव खेड़ा, कार्यकारणी सदस्य ऋषि अंथवाल, नरेश कुमार शर्मा, पवन कुमार शर्मा, राघवेन्द्र भटनागर मौजूद रहे ।