इंडो पैसिफिक अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में बतौर अतिथि पहुंचे। कनाड़ा के एनआरआई गुलाब सिंह ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की विदेश नीति पूरे विश्व में रंग ला रही है। श्रीलंका, वियतनाम, थाइलैंड, मालद्वीप के साथ-साथ कनाड़ा के साथ भी भारत के संबंध सुधरे हैं। आने वाले दिनों में जैसे ही कनाड़ा की सरकार बदलेगी उसके साथ ही भारत एवं कनाड़ा की मित्रता भी और अधिक प्रगाढ़ होगी। सार्क देशों के कनाड़ा में प्रभारी रहे गुलाब सिंह कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के छात्र नेता एवं खिलाड़ी रहे हैं। वर्तमान में वे कनाड़ा में विपक्ष के नेता सलाहकार के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। इससे पूर्व हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के राजनीतिक सलाहकार की भूमिका निभा चुके हैं।
गुलाब सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने इंडो पैसिफिक सम्मेलन का आयोजन कर पूरे विश्व का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। आने वाले दिनों में इस सम्मेलन के सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।
इस मौके पर संगोष्ठी के निदेशक प्रो. वीएन अत्री व संयोजक प्रो. अशोक चौहान ने गुलाब सिंह को विश्वविद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर अंग्रेज सिंह राणा, प्रो. महासिंह पूनिया, डॉ. भगत सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
- वैद्य पंडित प्रमोद कौशिक