Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

जग ज्योति दरबार : सत्संग

जग ज्योति दरबार के महंत राजेंद्र पुरी ने पूजा अर्चना व सत्संग पर चर्चा करते हुए कहा कि सनातन से ही मानवता है।

सत्संग
सत्संग

जग ज्योति दरबार के महंत राजेंद्र पुरी ने त्यौहारों में अध्यात्म के साथ पूजा अर्चना व सत्संग पर चर्चा करते हुए कहा कि सनातन की शक्ति को पूरा विश्व मानता है।

सनातन का सम्मान भी हो रहा है लेकिन वर्षों से सनातन को नुकसान पहुंचाने का प्रयास विरोधी शक्तियां करती रही हैं। महंत राजेंद्र पुरी ने कहा कि सनातन धर्म ही मानवता का पर्याय है। सनातन को मिटाने का प्रयास सम्पूर्ण मानवता को मिटाने जैसा है।

आज जो लोग सनातन को मिटाने की बात कर रहे हैं, वो अच्छी तरह समझ लें कि सनातन के मिटने के बाद मानवता ही नहीं रहेगी। केवल विनाश ही विनाश होगा। इस विनाश की आग में उनके घर भी जल जायेंगे जो इस विनाश को आमंत्रित कर रहें हैं। ऐसे लोग अच्छी तरह से समझ लें कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए संत महापुरुष एवं धर्म को मानने वाले अडिग चट्टान की तरह खड़े हैं। महंत राजेंद्र पुरी ने कहा कि समय आने पर हम सनातन धर्म की रक्षा के लिए मर मिटेंगे पर सनातन धर्म को नहीं मिटने देंगे।

उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को उसके मूल सिद्धांतों से काट दिया और हम पर अनेक ऐसी कुरीतियों को थोप दिया जो हमारी थी ही नहीं। जातिवाद और छुआछूत भी ऐसी ही एक कुरीति है।  

संतों के साथ महंत राजेंद्र पुरी


Published: 14-10-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल