प्रदेश के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह और पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री नरेंद्र कश्यप की उपस्थिति में लखनऊ में आयोजित पहले कुम्भ अभिनंदन रोड शो का भव्य समापन हुआ।
प्रयागराज महाकुम्भ-2025 की तैयारियों के क्रम में प्रदेश के 18 मण्डलों में कुम्भ समिट और कुम्भ अभिनंदन रोड शो का आयोजन किया जा रहा है। इस श्रृंखला का पहला रोड शो मंगलवार को लखनऊ के जीपीओ चौराहे से प्रारंभ होकर मरीन ड्राइव 1090 चौराहे पर संपन्न हुआ।
इस सांस्कृतिक शोभायात्रा में पारंपरिक वेशभूषा में सजे कलाकारों ने नृत्य, गीत, और झांकियों के माध्यम से कुम्भ की महिमा और परंपराओं को प्रदर्शित किया। साथ ही, उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को दर्शकों के सामने भव्य तरीके से प्रस्तुत किया गया।