Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

ग्राम सभा खैरी कला : जन मन कार्यक्रम

ग्राम सभा खैरी कला में ग्राम प्रधान चंद्रमोहन पोखरियाल की अध्यक्षता में जन मन कार्यक्रम का आयोजन किया गया

जन मन कार्यक्रम
जन मन कार्यक्रम

ग्राम सभा खैरी कला में ग्राम प्रधान चंद्रमोहन पोखरियाल की अध्यक्षता में जन मन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे स्वास्थ विभाग , कृषि ,ग्राम्य विकास, पंचायत राज एवम ब्लॉक से आए अधिकारियों ने सरकार द्वारा विशेष रूप से कमज़ोर जनजातीय समूहों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए चलाई जा रही । योजनाओं के बारे में जानकारी दी , इसी अवसर पर एक दिन का आधार कार्ड कैंप मे जनजाति के नागरिकों के आधार बनाए गए वा त्रुटि को दूर कर सुद्दीकरण का कार्य भी किया गया । एवं आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए इस अवसर पर ग्राम प्रधान चंद्रमोहन पोखरियाल ने उपस्थित सभी लोगो को बताया की सरकार सभी के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है वा जल , विद्युत , सड़क के साथ ही आवास जनजाति के लोगों के लिए उपलब्ध करा रही है , जो भी जनजाति के लोग अभी तक आवास से वंचित हैं या कच्चे आवासों पर निवास कर रहे है को पात्रता के आधार पर अवश्य ही आवास दिलाए जाने का प्रयास मेरी और से किया जा रहा है इसी बीच गरीब परिवारों के पास जमीन उपलब्ध न होने एवम एक ही छत के नीचे मिलकर रह रहे लोगों से भी अधिकारियों को अवगत कराया वा उचित समाधान निकल सभी को आवास के लिए अपील की । स्वास्थ विभाग से आए चिकित्सकों ने भी गर्भवती महिलाओं एवम नवजात शिशुओं के बेहतर स्वास्थ हेतु तोर तरीके बताए वा महिलाओं के रक्त के नमूने लिए वा जांच के लिए भेजे । वा आयुष्मान कार्ड द्वारा मुफ्त इलाज की सुविधा से सभी को अवगत कराया।

ग्राम प्रधान चंद्र मोहन पोखरियाल ने बताया कि इससे पूर्व 9 जनवरी 2024 मैं जन-मन योजना मैं दो व्यक्तियों मदन एवं कविता के आवास स्वीकृत हुए जो की आज बन कर तैयार हैँ । मौके पर ग्राम विकास अधिकारी पंकज खन्ना , ग्राम पंचायत अधिकारी अमित सेमवाल , कृषि विभाग से रविंद्र दत्त उनियाल , स्वास्थ विभाग डॉक्टर सुशील भट्ट, डॉ अनूप नेगी डॉक्टर रिचा पवार वंदना एवं नर्सिंग ऑफिसर नेहा कुमारी ,हेमंती राणा एएन एम बाल विभाग से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सावित्री दूमोगा अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे । तहसील से आधार कैंप में अरविंद ने अपनी सेवा दी , हरि प्रसाद , केशो देवी , मोहन, गीता , तोताराम , मीरा देवी, दर्शनी देवी, सरोज ,सीमा , सोहन सिन्ह अन्य मौजूद रहे।


Published: 04-09-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल