मौका था बंगाल की दो दिग्गज टीमों मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बीच मुकाबले का। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार कि न केवल उन्होंने यह अवसर उपलब्ध कराया बल्कि खुद भी हरी घास से सजे और अरसे बाद रोशनी में जगमगाते के डी सिंह बाबू स्टेडियम में बैठ कर मैच का भरपूर आनंद लिया।
सबसे आनंददायक बात तो यह रही कि अपनी पसंदीदा टीम की जरसी पहने किशोरों की आंखों में फुटबॉल के लिए जगह दिखाई दी। फुटबॉल न केवल दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल है बल्कि इसके खिलाड़ियों की स्टार वैल्यू के आगे क्रिकेट पानी भरे। साथ ही नब्बे मिनट की मशक्कत के लिए जो स्टेमिना चाहिए वो युवा पीढ़ी को बलशाली ही बनायेगा।
इस प्रयास से क्या पता लखनऊ से भी फुटबॉल के स्टार निकलें और देश को एशिया पार करके दुनिया में फुटबॉल की ताकत बनायें।
- रजनीकांत वशिष्ठ