कभी तेज धूप, तो कभी आसमान से टिप टिप करती बारिश की भीनी भीनी बौछारें तो कभी झमा झम बारिश।
जी हां, कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला विगत रविवार राजधानी स्थित तालकटोरा रोड के अंबेडकर नगर में आयोजित फेस्टिव फोटो वॉक में, जहां अवार्ड विनिंग छायाकार, फिल्म निर्माता और परामर्शदाता कुंवर जी के नेतृत्व में लखनऊ और आस पास के क्षेत्रों से आए फाइन आर्ट्स के छात्र छात्राएं और छायाकार बंधु मौजूद थे।
फोटो वॉक की जानकारी देते हुए कुंवर जी ने बताया कि शहर के अलग अलग स्थानों और अलग अलग थीम के साथ हम फोटो वॉक कराते हैं।
आज हमारी ये सीजन 6th फोटो वॉक है, चूंकि फेस्टिव सीजन प्रारंभ हो चुका है, इसलिए हमारी आज की थीम है फेस्टिव फोटो वॉक।
गणेश उत्सव, विश्वकर्मा पूजा, दुर्गा पूजा, दीपावली और काली पूजा आदि एक के बाद एक ये सभी फेस्टिवल्स हम एंजॉय करेंगे।
इस तरह की फोटो वॉक से हमें बहुत कुछ जानने, समझने, देखने और सीखने को मिलता है, जो हमारे स्टडी और करियर में काम आता है।
फेस्टिव फोटो वॉक में आकर सभी ने वहां मौजूद मूर्तिकारों द्वारा निर्मित पूर्ण और अपूर्ण मूर्तियों का निरीक्षण कर उन मूर्तियों और प्रकृति के स्थानीय खूबसूरत दृश्यों को अलग अलग तरीके से अपने अपने स्मार्ट फोन और कैमरे में क़ैद करने का खूबसूरत प्रयास किया।
कुंवर जी ने बताया कि सभी छात्र छात्राओं द्वारा फ़ोटो वॉक में ली गई फोटोस को डिस्प्ले भी किया जायेगा, जहां उनको विविध जानकारी तो मिलेगी ही, साथ ही उनकी जिज्ञासाओं को भी शांत किया जायेगा।
- बबिता बसाक, लखनऊ