इस मौके पर बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और भगवान कृष्ण की अनेक बाल लीलाओं का मंचन किया गया, उसके बाद मातृशक्ति द्वारा कीर्तन भजन व भगवान के अवतरण पर स्वागत गीत गया गया और कृष्ण कन्हैया को झूला झूलाकर सभी ने आशीर्वाद प्राप्त किया, तत्पश्चात आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, निवर्तमान महापौर अनीता मंमगाई, गंगा सभा के अध्यक्ष जगमोहन सकलानी, कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने उपस्थित सभी भक्तजनों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी है । . प्रगति विहार के वरिष्ठ माताओ ने बच्चों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया पुरस्कार वितरण करने वालों में दर्शनी भंडारी, धीरजनी ध्यानी, पुष्पा गुप्ता, चंद्रमा भट्ट, किरण कश्यप प्रेमा रतूड़ी, चंदा पंवार, गंगा नवानी, आदि ने किया और कार्यक्रम का संचालन सरिता पैन्यूली रश्मि राठौर, सरोजनी थपलियाल ने किया।
मौके पर देवेश्वर प्रसाद रथड़ी, राजेंद्र पांडे, संजय नेगी, एम.सी. अग्रवाल, धन सिंह बुटोला जगदीश थपलियाल, नरेंद्र कंडारी, प्रकाश बिजवान, सहदेव राठौर, हिम्मत सिंह, राजेश नौटियाल, पंडित विपिन जोशी, के.एस.बिष्ट, भरत सिंह पंवार, मनोज जोशी, नीरज अग्रवाल, रूपेश सकलानी, इंदु कुकरेती, राम कबसुड़ी प्रेमवती पांडे, जलमा देवी, उषा पनौली, रश्मि त्रिपाठी, प्रमिला थपलियाल, रीता कंडारी, सरला भट्ट, शिवी भंडारी, मोहित गुप्ता, रमन भट्ट, सरला नेगी, दीपा रावत, गीता बडोनी एकादशी रावत, प्रेमावती पाण्डेय, बीना, उर्मिला, स्वेता रतूड़ी, विदुषी सकलानी, दक्षिता रावत, वर्णिका, इसिका अन्य मौजूद रहे।