Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

नीट-यूजी 2024 : अभाविप लखनऊ महानगर द्वारा विरोध प्रदर्शन

नीट-यूजी 2024 के आयोजन व परिणाम से राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की अक्षमता तथा भ्रष्टाचार सामने आया जिसके विरोध में अभाविप लखनऊ महानगर द्वारा लखनऊ विश्विद्यालय के गेट न 1 पर विरोध प्रदर्शन किया गया।

अभाविप लखनऊ महानगर द्वारा विरोध प्रदर्शन
अभाविप लखनऊ महानगर द्वारा विरोध प्रदर्शन

महानगर सहमंत्री आदर्श यादव ने कहा कि राष्ट्रीय पात्रता सह-प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी 2024) के आयोजन के दौरान गड़बड़ियों तथा परीक्षा परिणाम घोषित होने के उपरांत प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया व परीक्षा परिणाम पर उठ रहे प्रश्नों के समाधान के लिए अभाविप सीबीआई जाँच की मांग करती है। इस परीक्षा के आयोजन के दिन ही देश के अलग-अलग हिस्सों में गड़बड़ियां सामने आई थी तथा अलग-अलग स्थानों पर सॉल्वर पकड़े गए, साथ ही कुछ स्थानों पर प्रश्न पत्र बांटने आदि में भी गड़बड़ी मिली। विद्यार्थी परिषद, नीट परीक्षा के अभ्यर्थियों की उचित माँगों के साथ है।

लखनऊ विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष जयव्रत राय ने कहा कि मेडिकल संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा की पारदर्शिता पर विद्यार्थियों के बीच संदेह है। नीट-यूजी की परीक्षा के दिन भी देश के अलग-अलग स्थानों पर व्यवस्था की गड़बड़ियां सामने आई थीं। इससे यह भी स्पष्ट हो गया कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने परीक्षा के आयोजन के लिए आवश्यक तैयारियां नहीं की थीं।

महानगर सहमंत्री आकाश सिंह ने कहा कि परिणाम के संदर्भ में अभ्यर्थियों के बीच गड़बड़ी का संदेह है, इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जाँच एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। नीट के परीक्षा परिणाम में एक ही सेंटर से कई टॉपर्स होने से इस वर्ष के परीक्षा परिणाम पर कई तरह से संदेह उत्पन्न हो रहा है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी पर पहले भी यूजीसी-नेट आदि परीक्षाओं के आयोजन के संदर्भ में सवाल खड़े हुए थे। नीट परीक्षा के आयोजन में जो गड़बड़ियां हुई हैं, उसके लिए इस पूरे विषय से सम्बद्ध ब्यूरोक्रेसी जिम्मेदार है।

राष्ट्रीय कला मंच संयोजक सिटी लॉ कालेज आराध्या सिंह ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जब तक सीबीआई जांच का आदेश नही होता है अभाविप आंदोलन को जारी रखेगा। विद्यार्थी परिषद कंधे से कंधा मिलाकर विद्यार्थियों की इस लड़ाई में उनके साथ खड़ा है और हम दोषियों को सजा दिलाकर ही रहेंगे।

इस दौरान वैभव पांडेय, प्रभव परासर, अविनाश वर्मा, उद्देश्य सिंह, लक्ष्य दूबे, हिमांशु सिंह,विकास मिश्रा,अनुराग काकराण, गौरव त्रिपाठी, अधीश श्रीवास्तव,तुषार कनौजिया,अशीष कश्यप, आदित्य सिंह,ऋषिका मौर्या, अभिषेक सिंह,शुभम श्रीवास्तव, शाश्वत सांकृत,प्रत्युष पांडेय,आदित्य सिंह, दुर्गा प्रसाद वर्मा,विवेक सिंह, आर्यन विवेक,अश्मित बाथम आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Published: 10-06-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल