Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

सवालों के चक्रव्यूह में भाजपा : आखिर मोदी के बाद कौन

चुनावी घमासान के बीच एक नई बहस छिड़ गयी है। आखिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बाद कौन। कौन होगा पीएम मोदी का वारिस। क्या प्रधानमंत्री इस बहस पर विराम लगायेंगे।

आखिर मोदी के बाद कौन
आखिर मोदी के बाद कौन

चुनावी घमासान के बीच एक नई बहस छिड़ गयी है। आखिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बाद कौन। कौन होगा पीएम मोदी का वारिस। क्या प्रधानमंत्री इस बहस पर विराम लगायेंगे। करीब 50 दिनों सलाखों के पीछे रहने के बाद अंतरिम जमानत पर बाहर आये दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एक बयान ने भगवा खेमें में हलचल पैदा कर दी है। यह विषय तो पहले से ही दबी जुवान चर्चा में थी। पीएम मोदी क्या खुद के द्वारा बनायी गयी व्यवस्था को आत्मसात करेंगे अथवा नहीं। आज भाजपा सवालों के चक्रव्यूह में उलझ गयी है।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल करीब 50 दिनों जेल में रहने के बाद अंतरिम जमानत पर बाहर निकले। बाहर आते ही उन्होने पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर एक बड़ा बयान दिया। उनका कहना था कि 17 सितमबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 75 बरस के हो जायेंगे। इस आयु वर्ग के नेताओं को सक्रिय सियासत से अवकाष देने की व्यवस्था खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बनाया था।

मोदी की इस व्यवस्था का लालकृष्ण आडवानी, मुरली मनोहर जोषी, यषवंत सिंहा और सुमित्रा महाजन सहित तमाम भाजपा नेता षिकार हो चुके है। 75 की आड़ में कई बड़े नेताओं के टिकट भी काट दिये गये। केजरीवाल के इस बयान ने भगवा खेमें में भूचाल ला दिया। हालांकि अचानक आये इस भूचाल को पार्टी के भीतर नियंत्रित कर लिया गया। बावजूद इसके सियासी वायु मंडल में यह सवाल निरुत्तर तैर रहा हे।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को यूपी से केन्द्रीय सियासत में लाने की सुगबुगाहट आज से करीब आठ महीने पहले हुई थी। लेकिन लोकसभा चुनाव को देखते हुए इसे टाल दिया गया था। मोदी के उत्तराधिकार का हक यूपी के सीएम योगी या भाजपा के चाणक्य की उपाधि वाले अमितषाह के पक्ष में जायेगा। दिल्ली के सीएम ने अपने बयान में मोदी के उत्तराधिकारी के नाम का भी खुलासा कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमितषाह दोनों गुजरात राज्य से तालुक रखते है।

अमितशाह मोदी के पहले षासनकाल में पार्टी के अध्यक्ष थे। उस दौरान गृह मंत्रालय का जिम्मा राजनाथ सिंह के पास था। 2019 के चुनाव में अमितषाह पार्टी के अध्यक्ष पद से मुक्त हो चुके थे। पीएम मोदी ने राजनाथ सिंह से गृह मंत्रालय लेकर अमितषाह को सौंप दिया। राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय की जिम्मेंदारी दी गयी। ऐसे में क्या अमितषाह मोदी के बाद देष के अगले प्रधानमंत्री होंगे।

बताते है कि भाजपा में 75 साल का कोई नियम तय नही है। मोदी ने 2014 लोकसभा चुनाव के पहले अपने नेतृत्व के लिए विहिप संत सम्मेलन , आरएसएस और भाजपा से 2012 के गोवा सम्मेलन में अनुमोदन करा लिया था। मोदी ही नही इस साल पीएम मोदी के साथ ही राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी भी 75 साल की आयु को पूरा करने की दहलीज पर है।

दिल्ली के सीएम के आरोपो का जवाब देने के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री अमितषाह सामने आये। उनका कहना था कि 2024 का टर्म पीएम मोदी ही पूरा करेंगे। उन्होने साफ कहा कि भाजपा के संविधान में यह कहीं नही लिखा है कि 75 साल की आयु पूरा होने पर व्यक्ति रिटायर हो जायेगा। श्री षाह ने कहा कि इससे विपक्ष का आनंदित होने की जरूरत नही है। यह पार्टी का आंतरिक मामला है। मोदी निर्वाध रूप से 2024 का कार्यकाल पूरा करेंगे। उन्हे केजरीवाल के इस बयान को विपक्ष कीे साझा जुमलेबाजी करार दिया। फिर भी इस विषय पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुप्पी साध रखा है। इस संषय को समाप्त करने के लिए पीएम मोदी को खुद सिथत स्पष्ट करनी चाहिए।

 -  जेपी गुप्ता


Published: 16-05-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल