Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

सामाजिक कार्यकर्ता चौ हरपाल राणा का प्रयास रंग लाया : जल्द पूरा होगा नंगलीपुना-इब्राहिमपुर रोड

बाहरी दिल्ली के कादीपुर क्षेत्र में पिछले 8 वर्षों से रोड बनाने की चल रही कार्रवाई पिछले हफ्ते पूरी हो गई है। दिल्ली सरकार के द्वारा जैसे ही प्रदूषण के कारण विकास कार्यों पर लगे प्रतिबंध हटेंगे रोड बनना आरंभ हो जाएगा।

जल्द पूरा होगा नंगलीपुना-इब्राहिमपुर रोड
जल्द पूरा होगा नंगलीपुना-इब्राहिमपुर रोड

बाहरी दिल्ली के कादीपुर क्षेत्र में पिछले 8 वर्षों से रोड बनाने की चल रही कार्रवाई पिछले हफ्ते पूरी हो गई है। दिल्ली सरकार के द्वारा जैसे ही प्रदूषण के कारण विकास कार्यों पर लगे प्रतिबंध हटेंगे रोड बनना आरंभ हो जाएगा। बाढ़ नियंत्रण विभाग के एक्शन मनीष अग्रवाल ने बताया कि रोड की कार्रवाई पिछले हफ्ते ही पूरी कर ली गई है लेकिन दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने के कारण से दिल्ली सरकार के द्वारा विकास कार्यों पर जो प्रतिबंध लगाया गया है, उसके हटते ही रोड बनना आरंभ हो जाएगा ।

रोड को बनवाने के लिए चौधरी हरपाल सिंह राणा 8 वर्षों से प्रयास कर रहे थे और पिछले सप्ताह ही 4 दिन तक क्षेत्र वासियों के साथ मिलकर उपवास भी किया था। जिसके बाद बाढ़ नियंत्रण विभाग के द्वारा अंतिम कार्य पूर्ण करने की सूचना दी गई और नगर निगम के द्वारा पानी निकालने की बड़ी-बड़ी मशीन लगाकर रोड का पानी निकालने की सुचारू व्यवस्था आरंभ कर दी गई थी। राणा ने बताया कि पानी निकालने की कार्रवाई आरंभ हो गई है और रोड बनाने की वर्षों से की जा रही कार्रवाई की अंतिम प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। प्रदूषण बढ़ने के कारण से जो विकास कार्यों पर प्रतिबंध लगा हुआ है, वह फरवरी तक पूर्ण रूप से हटने की संभावना है। इसलिए उपवास को दो महीने तक स्थगित किया जाता है। प्रतिबंध हटने के बाद रोड बनना आरंभ नहीं हुआ तो दोबारा से अनिश्चितकालीन उपवास किया जाएगा। उपवास पर सम्मिलित हुए इब्राहिमपुर, सुशांत विहार, केशव नगर, नत्थूपुरा, नत्थू कॉलोनी, कादीविहार, स्वरूपविहार, कादीपुर, कुशक नंबर 1- 2 नांगली पूना और अमन नगर के व्यक्तियों का राणा ने आभार जताया और कहां की जागरूक नागरिक जिस दिन किसी समस्या के समाधान के लिए लग जाते हैं, उसका समाधान अवश्य निकलता है। उन्होंने कहां की रोड जल्द बनन आरंभ होगा और रोड से गुजरने वाले विद्यार्थियों, महिलाओं, बच्चों आदि हजारों राहगीरों वाहन चालकों को  राहत मिलेगी।


Published: 10-01-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल