Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

पंजाब में IAS के बाद : अब IFS अफसर पर शिकंजा

सीएम भगवंत मान का भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर एकदम सख्त रुख है. भ्रष्टाचार में लिप्त होने पर विजिलेंस ब्यूरो ने IFS अफसर विशाल चौहान की गिरफ्तारी की है. जानकारी के अनुसार, विशाल चौहान पर रिश्वतखोरी का आरोप है.

अब IFS अफसर पर शिकंजा
अब IFS अफसर पर शिकंजा

पंजाब में जबसे आम आदमी पार्टी की सरकार आई है तबसे यहां नेताओं और विभिन्न विभागों में तैनात अधिकारियों की गिरफ्तारी खूब हो रही है. यह सब भ्रष्टाचार के आरोप में धरे जा रहे हैं. सीएम भगवंत मान का भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर एकदम सख्त रुख है. दरअसल, पंजाब में अब एक इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFS) अफसर को गिरफ्तार किया गया है| इस अफसर की पहचान विशाल चौहान के रूप में हुई है. भ्रष्टाचार में लिप्त होने पर विजिलेंस ब्यूरो ने IFS अफसर विशाल चौहान की गिरफ्तारी की है. जानकारी के अनुसार, विशाल चौहान पर रिश्वतखोरी का आरोप है.

अचानक गिरफ्तारी कैसे?
ध्यान रहे कि, हाल ही में मोहाली में वन विभाग के एक अफसर गुरमनप्रीत सिंह (DFO) और उसके एक साथी को विजिलेंस ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया गया था. इन दोनों पर वन विभाग के काम में हेराफेरी के साथ अनर्गल कार्रवाई और वसूली का आरोप था. दविंदर संधू नामक एक शख्स ने शिकायत दर्ज कराई थी. विजिलेंस की पूछताछ में इनका पूरा नटवर्क सामने आ रहा है. भ्रष्टाचार के खेल में शामिल ये और लोगों के नाम कबूल रहे हैं. इनके द्वारा ही IFS अफसर विशाल चौहान का नाम लिया गया है. इससे पहले पूछताछ में इन्होंने पूर्व वन मंत्री और कांग्रेस नेता साधु धर्म सोत का नाम लिया था जिसके बाद विजिलेंस ने पूर्व वन मंत्री धर्म सोत को भी गिरफ्तार कर लिया था.

एक IAS की भी हो चुकी है पहले गिरफ्तारी 
पंजाब के एक आईएएस अफसर संजय पोपली को विजिलेंस ने भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार कर रखा है. संजय पोपली पर आरोप है कि वह विभागीय काम करने के लिए कमीशन खाते थे. आईएएस अफसर संजय पोपली की गिरफ्तारी हाल ही में की गई थी.


Published: 09-07-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल