Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

स्मार्टफोन बिक्री में एप्पल को मात देकर नंबर वन बना सैमसंग

<p>&nbsp;दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने इस साल की प्रथम तिमाही में दुनिया में सर्वाधिक स्मार्टफोन बेचे हैं और इस साल के आखिर तक वह 32 करोड़ स्मार्टफोन बेच सकती है। यह बात एक रपट में कही गई है। अमेरिकी बाजार सर्वेक्षण कंपनी आईसी इनसाइट्स

स्मार्टफोन बिक्री में एप्पल को मात देकर नंबर वन बना सैमसंग
स्मार्टफोन बिक्री में एप्पल को मात देकर नंबर वन बना सैमसंग

 दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने इस साल की प्रथम तिमाही में दुनिया में सर्वाधिक स्मार्टफोन बेचे हैं और इस साल के आखिर तक वह 32 करोड़ स्मार्टफोन बेच सकती है। यह बात एक रपट में कही गई है। अमेरिकी बाजार सर्वेक्षण कंपनी आईसी इनसाइट्स की रपट के मुताबिक, सैमसंग ने इस अवधि में 8.15 करोड़ स्मार्टफोन बेचे। इसके बाद एप्पल 5.16 करोड़ बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर है।

सर्वाधिक स्मार्टफोन बेचने वाली 12 कंपनियों में चीन की आठ कंपनियां हैं। भारत से पहली बार एक कंपनी माइक्रोमैक्स ने 12 कंपनियों के इस समूह में प्रवेश किया है। इसने आलोच्य अवधि में 50 लाख स्मार्टफोन बेचे और उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस साल 2.5 करोड़ स्मार्टफोन बेच देगी, जो साल-दर-साल आधार पर 74 फीसदी अधिक है।
एंड्रॉयडहेडलाइंस डॉट कॉम ने रपट के हवाले से कहा कि चीन की कंपनियों में हुआवे तीसरे स्थान पर, ओप्पो चौथे स्थान पर, शियाओमी पांचवें पर, विवो छठे पर, जेडटीई आठवें पर, लेनोवो नौवें पर, टीसीएल 10वें पर और मीजू 11वें पर है। सोनी, माइक्रोसॉफ्ट और कूलपैड जैसी कंपनियां इस साल शीर्ष 12 से बाहर हो गईं। आईसी इनसाइट्स के मुताबिक, स्मार्टफोन की कुल वैश्विक बिक्री इस साल पांच फीसदी बढ़कर 1.5 अरब हो जाएगी, जो एक साल पहले 1.43 अरब थी।

Published: 16-06-2016

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल