Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

दिल्ली में तय होंगे मंत्रियों के नाम

विकल्प शर्मा : नयी दिल्ली : मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल की मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया है कि लॉक डाउन 4 खत्म होने से पहले ही वो अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर

दिल्ली में तय होंगे मंत्रियों के नाम
दिल्ली में तय होंगे मंत्रियों के नाम
विकल्प शर्मा : नयी दिल्ली : मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल की मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया है कि लॉक डाउन 4 खत्म होने से पहले ही वो अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे. यह 28 या 29 मई को हो सकता है. इसमें कैबिनेट और राज्य मंत्रियों को मिला कर कुल मंत्रियों की संख्या 20 या 22 तक हो सकती है. मुख्यमंत्री एक दो दिन में दिल्ली जा सकते हैं. वहां उनकी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात होने की संभावना है. इस दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी विस्तार पर विचार विमर्श होना है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीडी शर्मा की संगठन मंत्री सुहास भगत से इस मामले में आरंभिक चर्चा हो चुकी है. मंत्रिमंडल में सिंधिया गुट के 7 या 8 मंत्री होंगे. मंत्री कौन होंगे ये सिंधिया ही तय करेंगे. विधानसभा चुनाव में उनके गुट से कौन कौन चुनाव लड़ेगा यह भी सिंधिया को ही तय करना है. खबर है कि कांग्रेस के बागियों में से बिसाहूलाल साहू, एंदल सिंह कसाना और हरदीप सिंह डंग को भाजपा कोटे से मंत्री बनाया जा सकता है. उन्हें भाजपा कोटे में माने जाने का कारण यह है कि ये सभी पहले ही मुख्यमंत्री और मंत्री नरोत्तम मिश्र के सम्पर्क में थे.

Published: 25-05-2020

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल